July 19, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट। अजमेर राजस्थान एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष बीरम खेलिया अजमेर आए। भाजपा एससीएसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस पर खोलिया का स्वागत किया। स्वागत के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए खोलिया ने कहा कि राजस्थान सरकार अनुसूचित जाति जन जाति की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है। इनके समाधान के लिए हर जगह शिविर नलगाए जा रहे है। ऐसा ही एक शिविर ब्यावर में आयोजित किया गया। शिविर में सवा चौर सौ समस्याएं सामने आई। जिनका मौके पर ही अधिकारियों द्वारा निदान किया गया।
July 19, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट। अजमेर भिनाय क्षेत्र के रहने वाले वरिष्ठ अध्यापक भागचंद ने एक युवक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने आए अध्यापक भागचंद ने आरोप लगाया कि रामसरुप नामक व्यक्ति ने ढोली समाज की भूमि पर कूटरचित दस्तावेज बनाते हुए कब्जा कर लिया। वहीं दूसरी ओर जब अध्यापक भागचंद ने इस मामले की तो युवक ने उसे ही झूठे सर्टिफिकेट के आधार पर अध्यापक की नौकरी पाने का आरोप लगा दिया। भागचंद का कहना है कि इस पूरे मामले में प्रशासन के अधिकारियों की मिली भगत है।
July 19, 2017
July 19, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट। अजमेर नगर निगम की ओर से सीज किए गए विवाह स्थल समारोह के लिए एक खुशखबरी आई है। सरार ने इन समारोह स्थल के लिए नई गाइड लाइन भेजी है। नई गाइड लाइन के अनुसार एक हजार वर्ग मीटर में बने समारोह स्थल के सामने 30 फुट और ढाई हजार वर्ग मीटर में बने समारोह स्थल के सामने 40 फुट चौड़ी सडक है तो उनका पंजीयन आसानी से हो जाएगा। इसके साथ ही समारोह स्थल पर दो गेट होने जरूरी होंगे। आपात स्थिति में एक गेट महिलाएं और दूसरा गेट पुरुषों के निकलने के लिए होगा। नइ्र गाइड लाइन मिलने के बाद मेयर गहलोत ने निगम अधिकारियों के साथ बैइकर शहर के विवाह समारोह स्थलों के संचालकों को नई गाइड लाइन के अनुसार पंजीयन के लिए आमंत्रित किया है।
July 19, 2017
July 19, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट। अजमेर नगर निगम प्रशासन लीज की दुकान की लीज बढ़ाने जा रहा है। यदि कोई लीजधारी दुकान खरीदना चाहे तो वो भी दुकान खरीद भी सकता है। लीज से जुड़े मामलों को लेकर राज्य सरकार से निगम प्रशासन को गाइड लाइन मिल गई है। गाइड लाइन मिलने के बाद मेयर धर्मेद्र गहलोत ने पुरानी मंडी के दुकानदारों को मिटिेंग के लिए बुलाया। पुरानी मंडी क्षेत्र में ऐसे 16 दुकानदार है जिनकी दुकानों की लीज अवधि पूरी हो चुकी है। इसी तरह शहर मेंं कई दुकानें निगम की और से लोगों को दी हुई हैं। आने वाले दिनों में इन सभी दुकानों के मामले सुलझाए जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved