Post Views 851
July 19, 2017
सिटी रिपोर्टर- मीर भटनागर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन डाक बंगले में किया गया जिसमें नव कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिमसें मुख्य रूप से उपाध्यक्ष पद पर मुकेष सिंह राठौड, गोविन्द खटाणा, सिद्वान्त सिंह शेखावत,जावेद खान जिला शहर महामंत्री पद पर मोनिल गोहिल महासचिव पद पर यष भाटी, भरत सिंह राणा, जितेन्द्र कुमार सचिव पद पर राजवीर सिंह गुर्जर, अर्पूव शर्मा, ज्योतिराज सिंह राजावत को नियुक्त किया गया है।प्रदेष महासचिव दीपक वर्मा ने सभी नव नियुक्त सदस्यो को बधाई देते हुए सभी को कांग्रेस के कार्य करने के लिए दिषा निर्देष दिये।बैठक में राजस्थान विष्वविद्यालय छात्र नेता मोहसिन खान, प्रदीप नवान, दिव्य प्रताप, हरीष कुमार, विराज सिंह राजावत आदि मौजूद थे।
अजमेर यूथ इन्टक के शहर अध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन डाक बंगले में किया गया जिसमें नव कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिमसें मुख्य रूप से उपाध्यक्ष पद पर मुकेष सिंह राठौड, गोविन्द खटाणा, सिद्वान्त सिंह शेखावत,जावेद खान जिला शहर महामंत्री पद पर मोनिल गोहिल महासचिव पद पर यष भाटी, भरत सिंह राणा, जितेन्द्र कुमार सचिव पद पर राजवीर सिंह गुर्जर, अर्पूव शर्मा, ज्योतिराज सिंह राजावत को नियुक्त किया गया है।प्रदेष महासचिव दीपक वर्मा ने सभी नव नियुक्त सदस्यो को बधाई देते हुए सभी को कांग्रेस के कार्य करने के लिए दिषा निर्देष दिये।बैठक में राजस्थान विष्वविद्यालय छात्र नेता मोहसिन खान, प्रदीप नवान, दिव्य प्रताप, हरीष कुमार, विराज सिंह राजावत आदि मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved