Post Views 1261
July 19, 2017
एसएसीएसटी आयोग उपाध्यक्ष अजमेर आए। ब्यावर में हुए शिविर में 400 से अधिक समास्याओं का किया समाधान। कहा- सरकार एससीएसटी के विकास के लिए है संकल्पित।
सिटी रिपोर्ट। अजमेर
राजस्थान एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष बीरम खेलिया अजमेर आए। भाजपा एससीएसटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस पर खोलिया का स्वागत किया। स्वागत के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए खोलिया ने कहा कि राजस्थान सरकार अनुसूचित जाति जन जाति की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित है। इनके समाधान के लिए हर जगह शिविर नलगाए जा रहे है। ऐसा ही एक शिविर ब्यावर में आयोजित किया गया। शिविर में सवा चौर सौ समस्याएं सामने आई। जिनका मौके पर ही अधिकारियों द्वारा निदान किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved