Post Views 861
July 19, 2017
अजमेर। शहर में हो रही अतिक्रमण की कार्यवाही के विरोध में बुधवार को शिव सेना उतर गई।
शिव सेना का आरोप है कि नगर निगम गरीबो को परेशान कर रहा है और अमीरों को छोड रहा है। निगम को चेतावनी दी है कि अगर निगम कार्यवाही करे तो सभी के अतिक्रमण सामान रूप से ध्वस्त करे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो शिव सेना कार्यवाही करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन को होगी निगम केवल रोज कमाकर खाने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर उनका धंधा चौपट कर रही है। शिव सेना जिलाध्यक्ष हेंमत चौहान ने कहा कि शहर की स$डको व शहर में कई अतिक्रमण है, लेकिन नगर निगम केवल गरीबों पर कार्यवाही करके वाह-वाही लूटती है, लेकिन अमीर को छोड देती है जिसका शिव सेना विरोध कर रही है।
नगर निगम ने हटाये अतिक्रमण- अजमेर नगर निगम ने बुधवार को हाई कोर्ट के निर्देशानुसार शहर की सडको में बाधा बनने वाले अतिक्रमणों को हटाया।
निगम ने बुधवार को आगरा गेट से होते हुए बस स्टैंड, मीरशाली रोड, घूघरा, जयपुर रोड से यूनिवर्सिटी चौराहा तक अतिक्रमण हटाये। इस दौरान निगम के अतिक्रमण दस्ते ने रोड पर लगे ठेले केबिनो सहित अन्य अवैध अतिक्रमण हटाया। निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह ने बताया की गुलाब चंद कोठारी की याचिका पर कोर्ट ने इस तरह के अतिक्रमणों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है, जिसके बाद निगम की और से शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved