Post Views 741
July 19, 2017
अजमेर। शहर के बजरंगग$ढ चौराह पर दिनदहाडे हुई ६४ लाख रूपये की हुई कथित लूट की वारदात से शहर में सनसनी फैल गई। ६४ लाख रुपये एक निजी बैंक के थे, जिसे दो कर्मचारी एटीएम में डालने ले जा रहे थे। यह अलग बात है कि फिलहाल पुलिस पीडित युवको को ही संदेह की नजरो से देख रही है।
जानकारी के मुताबिक ििसक्योर व्ल्युअर नामक कम्पनी निजी बैकों को एटीएम में रकम डालने की सुविधा उपलब्ध करवाती है। जानकारी के अनुसार इसी कम्पनी के दो कर्मचारी वरुण और गणेश आईसीआईसीआई और एच डीएप*सी*बैंक के ६५ लाख रूपये एटीएम में डालने जा रहे थे। इस दौरान बजरंग गढ चौराहे पर दो बाइक सवार युवको ने छीना झपटी कर यह रकम लूट ली। खास बात यह है कि यदि पीडित युवको द्वारा बताई जा रही घटना को सत्य माना जाए तो घटनाद केसर बाग पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरीी पर ही हुई है और यह वो जगह है, जहां २४ घंटे पुलिस तैनात रहती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और शहर में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन लूटेरो का कोई सुराग हाथ नही लगा। इस पुरे मामले में पुलिस पीडित युवको को ही संदेह की नजरो से देख रही है। पुलिस की माने तो भीड भरे इस इलाके में इस पूरी वारदात को होते हुए किसी के भी द्वारा नही देखा जाना संदेह पैदा कर रहा है। पुलिस फिलहाल दोनों युवको से पूछताछ में जुटी हुई है। साथ ही आसपास लगे सी सी टी वी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved