For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 103334989
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: मोदी सरकार की नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे देश में खुशी का माहौल, |  Ajmer Breaking News: अजमेर में एयर रेड और बम ड्रॉप की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन सहित एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य विभागों ने की मॉक ड्रिल, |  Ajmer Breaking News: सदर कोतवाली थाना अंतर्गत ज्वेलर्स की शॉप से बुर्का धारी महिला ने ₹6 लाख रुपए कीमत के दो सोने के मंगलसूत्र चुराए, |  Ajmer Breaking News: पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज व जिला स्पेशल टीम अजमेर ने अवैध हथियार मय कारतूस के एक आरोपी को किया गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: आतंकवादियों को पाकिस्तान में घुस कर नेस्तनाबूद करने के लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी |  Ajmer Breaking News: कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बब्बर शेर, भाजपा से डरने वाले नहीं-डोटासरा |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के रामधाम तिराये पर नौ खंडीय तुलसी मानस हनुमान मंदिर में जानकी नवमी के अवसर पर अखंड रामायण पाठ के तहत 24 घंटे राम चरित मानस पाठ का शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: केबिनेट मंत्री और पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत के जन्मदिन पर आज पुष्कर सहित पूरे विधानसभा में अनेक सेवाकार्य किये गये । |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर  थाना अंतर्गत युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को और एसपी को दिया ज्ञापन, | 

Ajmer News:

May 30, 2017

अजमेर न्यूज़: पति की बेवफाई से परेशांन युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास

अजमेर न्यूज़: जयपुर की रहने वाली तानिया नाम की एक 24 साल को युवती ने आज पंचशील में अपने घर में हाथों की नसें काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया लहूलुहान हालत में इस युवती को स्थानीय लोगों ने गंभीर हालत में जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया है

May 30, 2017

अजमेर न्यूज़: जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा

अजमेर न्यूज़: अजमेर सिटी रिपोर्ट -जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा, खरेकडी ग्राम में बीती रात की घटना 5 गंभीर रूप से घायल इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस कर रही मामले में जांच|

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर मीठा और ठंडा पानी पिलाया

अजमेर न्यूज़: गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस के अवसर पर आज गुरु से जुड़ी अनेक सामाजिक संगठनों की ओर से समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए गए इसी कड़ी में जीव सेवा समिति की ओर से बस स्टैंड चौराहे पर भीषण गर्मी में सड़कों पर चलने वाले लोगों को मीठा और ठंडा पानी पिलाकर उनका गलत तृप्त किया गया जन सेवा समिति की ओर से आयोजित इस अभियान में समिति के कई सदस्यों ने निशुल्क सेवा देकर मानव सेवा का धर्म निभाया।

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: बेटे की तानाशाही से परेशान माता - पिता

अजमेर न्यूज़: बुढ़ापे का सहारा मानकर जिस पुत्र की सभी इच्छाएं पूरी करते हुए उसके लालन-पालन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाले अब बूढ़े मां-बाप को उसी पुत्र से जान का खतरा बना हुआ है अपने पुत्र और उसकी पत्नी के जुल्मों सितम से परेशान रेलवे से सेवानिवृत वृद्ध ने अपनी पत्नी के साथ जिला पुलिस कप्तान के समक्ष उसी के पुत्र से सुरक्षा देने की मांग की है बीमारी की हालत में अपनी पत्नी के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे सुरेश कुमार झा का आरोप है

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: पंचशील नगर शेत्र मैं एक घर मैं एक लाख पचास हजार की चोरी

अजमेर न्यूज़: पंचशील नगर  क्षेत्र में रहने वाले NCRT शिक्षक के घर हुई चोरी | डॉ ने बताया की 1.50 लाख का माल पार हुआ  वे  23 मई को आगरा शादी में गए थे और जब आकर देखा तब उनोने अपने घर के दरवाजे का ताला टुटा पाया  |चोरो ने  २ केमरे , १ एल इ डी टी.वी नकदी और जेवरात पार हुए

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझी

अजमेर न्यूज़: अजमेर के क्रिशिच्यनगंज थाना क्षेत्र के रातीडंग इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर को जिला पुलिस ने बड़ी सफलता के साथ खोलने में कामयाबी हासिल की है पति पत्नी और वो भले ही यह एक फिल्म का नाम है लेकिन इस हत्या की कहानी कुछ इसी पर खड़ी हुई है आपको बता दें तो इस फिल्म में नायक और नायिका के बीच दीवार खड़ी करने वाली वो यहां पर मौत के घाट उतार दी गई थाना पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को खोलने में निश्चित रूप से एक रणनीति तैयार कर कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा की तर्ज पर काम किया और ब्लाइंड मर्डर को खोलने में कामयाबी प्राप्त की पुलिस के मुताबिक पत्नी के रहते प्रेमिका से विवाह करना और फिर उसके अनैतिक कार्यों से प्राप्त धन को क्रिकेट में सट्टा लगाने का काम इस पूरी कहानी के नायक ने किया है थाना पुलिस के मुताबिक अपराध कारित करने वाले कातिल राजन केसरी और उसकी पत्नी शालू केसरी को पुलिस ने इंदौर और गुड़गांव से गिरफ्तार किया है जानकारी के मुताबिक राजन केसरी का नैन मटक्का मृतका ज्योति के साथ हो गया था ज्योति को राजन लगभग 1 वर्ष तक अपनी पत्नी के रुप में रखता रहा

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: शिक्षक संघ ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

अजमेर न्यूज़: पंचायत स्तर पर अभी हाल ही संपन्न हो रहे ग्राम पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगा रहे राजस्थान विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ जिला इकाई अजमेर के सदस्यों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस भर्ती में हो रही गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच की मांग की है भर्ती प्रक्रिया में भाई भतीजावाद और पैसे के लेनदेन का खुला आरोप लगा रहे इन विद्यार्थी मित्रों का कहना है ईमेल लंबे समय से गावों के अनेक कार्यों में जनता की सहभागिता निभा रहे हैं

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: सावन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ इस्तगासा दायर

अजमेर न्यूज़: कोटड़ा स्थित सावन स्कूल के डायरेक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ स्कूल की पूर्व अध्यापिका ने न्यायालय में इस्तगासा दायर किया है। अध्यापिका के वकील ने बताया कि न्यायालय ने तीनों के खिलाफ वारंट जारी किए हैं।कोटड़ा स्थित सावन स्कूल की पूर्व अध्यापिका बी के काॅल नगर निवासी हनी अग्रवाल ने एडवोकेट वैभव जैन के जरिए अदालत में इस्तागासा पेश किया। एडवोकेट वैभव जैन ने कहा कि हनी अग्रवाल अगस्त 2016 से सावन स्कूल में पढ़ाती थी।

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: न्याय आपके द्वार में 9 हजार 907 प्रकरण निस्तारित

अजमेर न्यूज़: राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत सोमवार को जिले में 9 हजार 907 प्रकरण निस्तारित किए गए।

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: पुष्कर में अचानक तेज हवाओं के साथ तेज बारिश । कई जगह पानी भरा । सड़के बनी दरिया

अजमेर न्यूज़: पुष्कर में सोमवार को भीषण गर्मी के साथ अचानक शाम को तेज बारिश शुरू हो गयी । तेज हवाओं के साथ बारिश से जहा एक ओर ठंडक आ गयी वही पुष्कर की सड़कें दरिया बन गयी । परिक्रमा मार्ग, गुरु द्वारा, वराह घाट, पंचकुंड रोड पर भारी पानी भर गया । इससे लोगो को पानी से निकलने में भारी असुविधा हुई ।बारिश शुरू होते ही लाइट गुल हो गयी । बारिश से ठंडक के साथ यहाँ की पहाड़िया हरि हो गयी ।

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: जिला कलक्टर ने की विभागीय कार्याें की समीक्षा

अजमेर न्यूज़: जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर एसपी काॅफ्रेंस के संबंध में विभागों के कार्यों तथा लक्ष्यों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्राी घोषणाओं एवं निर्देशों तथा मंत्राीमण्डल समूह की सिफारिशों के संबंध में जिले के समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विभागों के द्वारा तैयार किए गए प्रस्तुतिकरण के अनुसार संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

May 29, 2017

अजमेर न्यूज़: 36 महिलाएं बनी ब्यूटिशियन आरसेटी के माध्यम से प्राप्त किया ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण

अजमेर न्यूज़: बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से 36 महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण प्राप्त किया। आरसेटी की निदेशक  सीमा खन्ना ने बताया अजमेर जिले की पंचायत समिति सरवाड़, रूपनगढ़  एवं ब्यावर की एक-एक, भिनाय की 5, स्थानीय शहरी क्षेत्रा की 28 चयनित महिलाओं को 30 दिवसीय आवासीय एवं गैर आवासीय ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट व उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया।




Google Ads


Horizon Career Consultant
ABS Hospital
Vijay Bakery

Video Gallery


Google Ads

© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved