Post Views 841
May 29, 2017
अजमेर । जिला कलक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर एसपी काॅफ्रेंस के संबंध में विभागों के कार्यों तथा लक्ष्यों की समीक्षा की। जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं, मुख्यमंत्राी घोषणाओं एवं निर्देशों तथा मंत्राीमण्डल समूह की सिफारिशों के संबंध में जिले के समस्त विभागों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान विभागों के द्वारा तैयार किए गए प्रस्तुतिकरण के अनुसार संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यांे को निर्धारित समयावधि तक पूर्ण करें। कार्यांे की प्रगति को आॅनलाइन अपलोड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। लम्बे समय से पैण्डिंग प्रकरणों को पहले निस्तारित कर आमजन को राहत प्रदान की जाए। बीपीएल सूची में शामिल जिले के समस्त परिवारों के घरों को इसकी सूचना लगायी जाए। साथ ही सूची में शामिल अपात्रा परिवारों के नाम हटाए जाए। उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को नाॅन रेवेन्यू वाॅटर की मात्रा को घटाकर 15 प्रतिशत तक लाने के लिए आनासागर के पास स्थित 2 जोन को पहले चरण में शामिल करने के लिए निर्देश प्रदान किए। जिले में जर्जर, क्षतिग्रस्त एवं असुरक्षित भवनों को नियमानुसार निस्तारित किया जाए। भवन को गिराने का आदेश होने की स्थिति में तुरन्त गिरवाने की व्यवस्था की जाए। मरम्मत करवाने योग्य घोषित हाने की उसकी मरम्मत की कार्यवाही अमल में लायी जाए। इन भवनों पर कार्यवाही करने तक इसे बन्द करके उपयोग में नहीं लिया जाए।इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, जिला भामाशाह अधिकारी पुष्पा सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved