Post Views 801
May 29, 2017
अजमेर( सिटी रिपोर्ट ) - कोटड़ा स्थित सावन स्कूल के डायरेक्टर सहित तीन लोगों के खिलाफ स्कूल की पूर्व अध्यापिका ने न्यायालय में इस्तगासा दायर किया है। अध्यापिका के वकील ने बताया कि न्यायालय ने तीनों के खिलाफ वारंट जारी किए हैं। कोटड़ा स्थित सावन स्कूल की पूर्व अध्यापिका बी के काॅल नगर निवासी हनी अग्रवाल ने एडवोकेट वैभव जैन के जरिए अदालत में इस्तागासा पेश किया। एडवोकेट वैभव जैन ने कहा कि हनी अग्रवाल अगस्त 2016 से सावन स्कूल में पढ़ाती थी। तय समय के बाद भी डायरेक्टर हरीश शर्मा उससे स्कूल का काम करवाते थे। इसका अतिरिक्त भुगतान करने की उसने मांग की तो हरीश शर्मा ने उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया। जैन ने कहा कि उसे अप्रेल माह में हटाया गया और दो माह के बकाया वेतन का चैक दिया गया। उक्त चैक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। अदालत ने इस्तगासे के आधार पर डायरेक्टर हरीश शर्मा, उनकी पत्नी अनिता शर्मा और स्कूल के कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र गौड़ के खिलाफ वारंट जारी किए हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved