Post Views 911
May 29, 2017
पुष्कर में सोमवार को भीषण गर्मी के साथ अचानक शाम को तेज बारिश शुरू हो गयी । तेज हवाओं के साथ बारिश से जहा एक ओर ठंडक आ गयी वही पुष्कर की सड़कें दरिया बन गयी । परिक्रमा मार्ग, गुरु द्वारा, वराह घाट, पंचकुंड रोड पर भारी पानी भर गया । इससे लोगो को पानी से निकलने में भारी असुविधा हुई ।बारिश शुरू होते ही लाइट गुल हो गयी । बारिश से ठंडक के साथ यहाँ की पहाड़िया हरि हो गयी ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved