June 17, 2017
June 17, 2017
June 16, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिका - पेटागन के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रोजर कैबिनेस ने सीएनएन से कहा, "रक्षामंत्री जिम मैटिस आज कतर के रक्षा मामलों के राज्यमंत्री खालिद अल अत्तायाह से मिले और विदेश सैन्य बिक्री खरीद को अंतिम रूप देने के तहत कतर द्वारा अमेरिकी निर्मित एफ-15 लड़ाकू विमान की खरीदारी को अंतिम रूप दिया. 12 अरब डॉलर की बिक्री कतर की रक्षा क्षमता में वृद्धि करेगा और सुरक्षा सहयोग और अमेरिका और कतर के बीच आंतरिक सहयोग बढ़ाएगा. कैबिनेस ने कहा, "दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने आपसी सुरक्षा हितों, जिनमें हाल ही में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ किए गए हमले और राजनयिक संकट को कम करने की जरूरत पर भी बातचीत की, ताकि सभी खाड़ी देश समान लक्ष्यों की प्राप्ति में आगे बढ़ सकें
June 16, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: जीजेएम के जनरल सेक्रेटेरी रोशन गिरी और भाजपा के दार्जिलिंग से सांसद एसएस अहलूवालिया ने राजनाथ सिंह से मिलकर अपनी मांगें उनके सामने रखीं. रोशन गिरी ने गृह मंत्री से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री को वहां के हालात से अवगत कराया और बताया कि ममता सरकार जबरन हम पर बंगाली भाषा थोपना चाहती है. यह एक गंभीर मुद्दा है. केंद्र सरकार को इसमें दखल देने की जरूरत है
June 15, 2017
June 15, 2017
June 15, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: -पश्चिमी लंदन का 24 मंजिला ग्रेनफेल टावर बुधवार को आग में झुलसकर पूरी तरह खाक हो गया है. कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. इस टावर में 120 फ्लैट थे और जब आग लगी तो वहां कई जिंदगियां फंस गईं. अब प्रत्यक्षदर्शियों ने उस खौफनाक मंजर के बारे में कई दर्दनाक कहानियां शेयर की हैं एक चश्मदीद के मुताबिक इमारत की नौवीं या दसवीं मंजिल से एक महिला ने इशारा किया कि वह अपने बच्चे को फेंकने वाली है. उसने जैसे ही अपने बच्चे को फेंका, नीचे भीड़ में से एक आदमी ने उसको लपककर बचा लिया.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved