Post Views 791
June 17, 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि भारत और जर्मनी के बीच संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनके योगदान को भारत काफी सम्मान देता है मोदी ने ट्वीट किया कि यूरोपीय एकीकरण के भारी समर्थक जर्मनी के एकीकरण के जनक हेल्मुट कोल के निधन पर हम शोक व्यक्त करते हैं
मोदी ने कहा हेल्मुट कोल 1986 और 1993 में भारत आए थे हम भारत जर्मनी के बीच संबंधों को और मजबूत करने में उनके योगदान को महत्व देते हैं जर्मनी में सर्वाधिक समय तक शासन करने वाले कोल का आज अपने आवास पर निधन हो गया वह 87 वर्ष के थे
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved