June 21, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने अपने भतीजे मुहम्मद बिन नायेफ को हटाकर अपने बेटे मुहम्मद बिन सलमान को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है. अब पिता के बाद प्रिंस सलमान ही सऊदी की राजगद्दी पर बैठेंगे. बता दें कि प्रिंस सलमान को प्रिंस बनाने की तैयारी पहले से ही चल रही थी. क्राउन प्रिंस रहे 57 साल के नायेफ से धीरे-धीरे सारी शक्तियां छीनी जा रही थीं. सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी एक शाही फरमान के मुताबिक, प्रिंस सलमान पहले से ही सऊदी के उप प्रधानमंत्री हैं. साथ ही, वह सऊदी के रक्षा मंत्री भी हैं. जब से किंग सलमान को गद्दी मिली तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि नायेफ को दरकिनार कर उन्हें वारिस घोषित किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले प्रिंस सलमान ने अप्रैल 2015 में नायेफ को क्राउन प्रिंस बनाया था . किंग सलमान भी पिछले काफी समय से नायेफ को कमजोर कर प्रिंस को मजबूत करने की कोशिश करते दिख रहे थे.
June 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की करारी हार के बाद हर भारतीय का दिल दुखी था. लोग रो रहे थे, और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. लोगों को दुख इस बात का भी ज्यादा था कि हम पाकिस्तान से फाइनल में हारे हैं. अब सोशल मीडिया में एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा भारत की हार के बाद रो रहा है. और उसकी मम्मी उसे चुप कराने की कोशिश कर रही है.
June 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र संघ की शरणार्थी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि दुनिया भर में रिकार्ड 6.56 करोड़ लोग या तो शरणार्थी हैं, या शरण मांग रहे हैं या आंतरिक रूप से विस्थापित हैं. संस्था की वार्षिक रपट के अनुसार, 2016 के अंत तक अनुमानित आंकड़ों में 2015 के आंकड़ों से 300,000 की वृद्धि हुई है. बीबीसी की रपट के अनुसार, यह 2014-15 की तुलना में कम वृद्धि हुई है. क्योंकि 2014-15 में 50 लाख की वृद्धि हुई थी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने कहा कि अभी तक ये आंकड़े अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति की एक विफलता को दर्शाते हैं. ग्रांडी ने कहा, ऐसा जान पड़ता है कि विश्व शांति स्थापित करने में असमर्थ है.
June 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारत कीकई कनेक्टिविटी परियोजनाओं को अलग-अलग देशों की ट्रांसपोर्ट और कस्टम सिस्टम के हिसाब से नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता था. टैक्स और ड्यूटी पे किए बिना किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा से माल को नहीं ले जाया जा सकता है. टीआईआर को लागू करने के बाद भारत को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. टीआईआर कन्वेंशन एक परिवहन समझौते से बहुत अधिक है और एक मजबूत विदेशी नीति तत्व है.
June 20, 2017
June 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अरूण जेटली अपनी 4 दिन की रूस यात्रा पर 20 जून को रवाना होंगे, वहीं 23 जून तक वहीं रहेंगे. इस दौरे पर 5वीं जेनरेशन के फाइटर एयरक्राफ्ट के अलावा कामोव हेलिकॉप्टर मंजूरी काफी अहम है. दरअसल, अरूण जेटली के दौरे से पहले रूस की डिफेंस कमेटी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत हमारे से 5वीं जेनरेशन फाइटर एयरक्राफ्ट ही खरीद सकता है. हालांकि अभी इस डील में भी पैसों को लेकर कुछ बात अटकी है. आपको बता दें कि इस दौरे में रूस से 464 टी-90 टैंक्स खरीद को लेकर भी बात हो सकती है.
June 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: पाकिस्तान को मिला मुंहतोड़ जबाव भारत अफगानिस्तान के साथ कारोबार के लिए दिल्ली-काबुल के बीच रोड कॉरिडोर बनाने की कोशिश में था. यह रास्ता पाकिस्तान से होकर गुजरता. इसलिए पाकिस्तान ने इस पर एतराज जताया. इस कॉरिडोर के बनने से भारत न केवल काबुल बल्कि अफगानिस्तान से सटे देशों से भी कारोबारी रिश्ते बेहतर कर सकता था. भले ही पाकिस्तान ने अपने देश से होकर गुजरने वाली सड़क को मंजूरी नहीं दी हो. लेकिन भारत भी कहां चुप बैठने वाला था.
June 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: न्यू दिल्ली - इस दौरान रामनाथ कोविंद ने कुछ सांसदों और विधायकों से भी मुलाकात की. साथ ही दूसरे नेताओं से भी रामनाथ कोविंद मिले. रामनाथ कोविंद जब राज्यसभा सांसद थे तब वह इसी फ्लैट में रहते थे. बिहार का राज्यपाल बनने के बाद उन्होंने ये फ्लैट छोड़ा नहीं था. सोमवार शाम प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कोविंद नॉर्थ एवेन्यू के इसी फ्लैट में रात गुजारी.
June 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: 21 जून को दुनियाभर में विश्व योग दिवस मनाने की तैयारियां चल रही हैं. एक तरफ जहां संयुक्त राष्ट्र की इमारत योग के रंग में रंगी नजर आई वहीं चीन में भी योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. चीन के विभिन्न हिस्सों में एक हफ्ते तक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. बीजिंग में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 1000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे
June 20, 2017
June 20, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: उत्तर कोरिया की जेल से 18 महीने पहले रिहा हुए अमेरिकी छात्र ओटो वार्मबेयर की मौत हो गई है. नॉर्थ कोरिया में उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. पिछले सप्ताह ही उन्हें घर लाया गया था. इस 22 वर्षीय छात्र को गंभीर दिमागी चोट लगी थी. इसके छह दिनों बाद ओहायो के सिनसिनाटी में उसका निधन हो गया. आखिरी समय परिवार के लोग और नजदीकी रिश्तेदार उनके पास थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved