June 24, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: हाते वक्त गुनगुनाना तो आम आदतों में शुमार है. हममें से ज्यादातर लोग नहाते समय गाना गुनगुनाना पसंद करते हैं. मशहूर बॉलीवुड फिल्म पति पत्नी और वो का गाना ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए गाना आए या न आए गाना चाहिए नहाते समय लगभग हर किसी की जुबान पर होता है. लेकिन इंसान और जानवरों की आदतें अलग होती हैं. हालांकि गोरिल्ला और इंसान के डीएनए में काफी हद तक समानता पाई जाती है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोरिल्ला को नहाते समय जमकर डांस करते देखा जा सकता है
June 24, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार से तीन देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य द्विपक्षीय साझेदारी के लिए भविष्य की ओर देखने वाले विज़न को विकसित करना है. साथ ही पहले से मज़बूत रिश्तों को और मज़बूत बनाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के मज़बूत रिश्ते दोनों देशों के साथ दुनिया के लिए भी अच्छे रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 26 जून को मिलेंगे. अमेरिका जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी पुर्तगाल और नीदरलैंड का भी दौरा करेंगे.
June 24, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: फेसबुक का नया मिशन लोगों को समुदाय बनाने तथा दुनिया को एकसाथ मिलाने की क्षमता प्रदान करेगा. सोशल नेटवर्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने इस बात का खुलासा किया है. फोर्ब्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जुकरबर्ग ने सोशल नेटवर्क के पहले सामुदायिक शिखर सम्मेलन में फेसबुक के नए उद्देश्यों को लोगों के सामने रखा. शिकागो में हुई इस सभा में फेसबुक के 120 अलग-अलग समूहों के नेतृत्व ने भाग लिया.
June 22, 2017
June 22, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: भारत समेत दुनिया भर में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या और अनाज उत्पादन में लगातार आ रही गिरावट अब चिंता का सबब बन गई है. अगर इसमें लगाम नहीं लगाया गया, तो साल 2024 तक भारत चीन को पछाड़कर विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन जाएगा. वर्तमान में भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, जबकि चीन इस मामले में शीर्ष पर है.
June 22, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली मुलाकात पर दुनिया भर की निगाह टिकी हुई है. पीएम मोदी 24 जून को शाम तक अमेरिका पहुंचेंगे, जहां वह 25 जून को दिग्गज कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय के नेताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वाशिंगटन में भारतीय राजदूत नवतेज सरना एक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे, जिसमें भारतीय समुदाय के करीब छह सौ नेता शिरकत करेंगे. पीएम मोदी पुर्तगाल की यात्रा के बाद अमेरिका पहुंचेंगे. इसके बाद 27 जून को नीदरलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे
June 22, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के करीबी केनेथ जेस्टर भारत में अमेरिका के नए राजदूत नियुक्त किए गए हैं. वह रिचर्ड वर्मा का स्थान लेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी है. जेस्टर फिलहाल राष्ट्रपति ट्रंप के लिए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मामलों के डिप्टी असिस्टेंट और नेशनल इकोनॉमिक कौंसिल के डिप्टी डायरेक्टर हैं.
June 21, 2017
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़: कूटनीति के माहिर खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारत की विदेश नीति दुनिया पर हावी होती दिख रही है. पाकिस्तान और चीन जैसे देशों को भी भारत की कूटनीति के आगे मुंह की खानी पड़ रही है. मोदी की सबसे सफल योग डिप्लोमेसी के आगे दुनिया भर के देशों को झुकना पड़ रहा है. वह अपनी योग डिप्लोमेसी के जरिए न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मंच पर बल्कि घरेलू राजनीति में भी वर्चस्व स्थापित करने में कामयाब हुए. नतीजतन इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पाकिस्तान, चीन, जापान और अमेरिका समेत 175 देशों में योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. अब पीएम मोदी खादी डिप्लोमेसी अपनाने के मूड में हैं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved