Post Views 901
June 24, 2017
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार से तीन देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य द्विपक्षीय साझेदारी के लिए भविष्य की ओर देखने वाले विज़न को विकसित करना है. साथ ही पहले से मज़बूत रिश्तों को और मज़बूत बनाना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और अमेरिका के मज़बूत रिश्ते दोनों देशों के साथ दुनिया के लिए भी अच्छे रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 26 जून को मिलेंगे. अमेरिका जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी पुर्तगाल और नीदरलैंड का भी दौरा करेंगे.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मेरी अमेरिका यात्रा का लक्ष्य अपने राष्ट्रों के बीच संबंधों को मजबूत बनाना है. भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों से हमारे राष्ट्रों को और विश्व को लाभ होता है. फेसबुक पर पोस्ट किए एक बयान में पीएम मोदी ने कहा कि वह ट्रंप के न्योते पर 25 जून से दो दिन के लिए वाशिंगटन यात्रा पर जा रहे हैं.
उन्होंने लिखा, राष्ट्रपति ट्रम्प की और मेरी इससे पहले फोन पर बातचीत हुई है. हमारी बातचीत में अपने लोगों के परस्पर लाभ हेतु सर्वागीण सकारात्मक संबंधों को आगे ले जाने के साझा इरादे पर बात हुई. प्रधानमंत्री ने लिखा है, मैं भारत और अमेरिका के बीच प्रगाढ़ और व्यापक साझेदारी को और मजबूत बनाने को लेकर गहराई से विचारों का आदान-प्रदान के इस अवसर को लेकर आशावादी हूं. उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ भारत की साझेदारी बहुस्तरीय और बहुमुखी है, जिसका ना सिर्फ दोनों देशों की सरकारें बल्कि दोनों ही जगहों के हितधारक भी समर्थन करते हैं.
उन्होंने लिखा है, राष्ट्रपति ट्रंप के तहत अमेरिका के नए प्रशासन के साथ मैं हमारी साझेदारी के लिए भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण विकसित करने को लेकर उत्सुक हूं. ट्रम्प और उनके कैबिनेट सहयोगियों के साथ आधिकारिक बैठकों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के कुछ महत्वपूर्ण सीईओ से भी मिलेंगे. पहले की तरह ही वह इस बार भी भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे. यात्रा के प्रथम चरण में पीएम मोदी आज पुर्तगाल पहुंचेंगे, जहां वह प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा से मिलेंगे. अमेरिका में अपने समर्थकों को लिखे एक ईमेल में पीएम मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने के तरीकों पर ट्रंप से बात करेंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved