Post Views 851
June 24, 2017
नई दिल्ली: जानवरों में बिल्ली को सबसे चालाक जानवर समझा जाता है. जो काम बिल्ली कर सकती है वह शायद ही कोई और जानवर कर पाए. लेकिन एक बिल्ली ने ज्यादा दिमाग लगा दिया और चक्कर में फंस गई. लुका-छिपी के खेल में माहिर एक इस बिल्ली ने खुद को एक अलमारी की दराज बंद कर लिया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे इसने पहले तो दो पैरों पर खड़े होकर अलमारी की बीच वाली दराज को खोला और बड़े में आराम से उसमें घुस गई और खुद को बंद कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर बाद उसे दिक्कत महसूस होने लगी तो उसने दराज को खोलने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई. हालांकि बाद में घर के मालिक ने उसे निकाल लिया. इस पूरी घटना का वीडियो खूब देखा जा रहा हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved