Post Views 961
June 22, 2017
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना के पूर्व अफसर के कथित कबूलनामे का दूसरा वीडियो जारी किया है। यह वीडियो 9 मिनट 50 सेकंड का है। इससे पहले पाकिस्तान ने पिछले साल जाधव के कबूलनामे का पहला वीडियो जारी किया था। 6 मिनट के उस वीडियो में 105 कट नजर आए थे। गुरुवार को जारी किए गए इस दूसरे वीडियो में भी 114 कट नजर आ रहे हैं। इसमें कोई सवाल-जवाब नहीं हैं। सिर्फ बयान है। इस बीच, पाक की जेल में बंद जाधव ने आर्मी चीफ के सामने मर्सी पिटीशन दायर की है। पाक का दावा है कि जाधव ने जासूसी और आतंकी गतिविधियों के लिए माफी मांगी है। जाधव की एक मर्सी पिटीशन पाक पहले ही खारिज कर चुका है। बता दें कि जाधव को पाकिस्तान की मिलिट्री कोर्ट ने एकतरफा फैसला सुनाते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। उसकी फांसी की सजा पर इंटरनेशनल कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा रखी है। इंटरनेशनल कोर्ट की तरफ से आखिरी फैसला आना बाकी है। नए वीडियो में क्या है...
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved