Post Views 791
June 20, 2017
लंदन: लंदन निवासी मंगलवार को फूल और एकजुटता का संदेश लिए उत्तरी लंदन में फिन्सबरी पार्क स्थित मस्जिद के बाहर एकत्रित हुए. एक दिन पहले यहां एक व्यक्ति ने नमाज़ियों के बीच वैन घुसा दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, और 11 अन्य घायल हुए थे.
लंदन में पिछले चार महीनों में यह चौथी आतंकी घटना है. इस्लामिक चरमपंथियों के हाल में किए हमलों के बाद से मुस्लिमों के खिलाफ बदले की भावना के साथ किए जाने वाले हमलों का खतरा बढ़ गया है.
यहां निकाले गए जुलूस में करीब 100 लोग शामिल हुए, जिनमें से कुछ के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर लिखा था, सभी प्रकार के आतंक के खिलाफ एकजुट हैं...
मुस्लिम वेल्फेयर हाउस में नमाज के बाद सोमवार शाम को मेयर सादिक खान ने कहा, एक बात जो इन सभी आतंकवादियों में एक-सी है, वह है विकृत विचारधारा, जो बंटवारे को बढ़ावा देती है और हमारे समुदाय को विभाजित करना चाहती है..
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved