Post Views 951
June 17, 2017
वाशिंगटन नासा की जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन हाल में खोजी गई ट्रैपिस्ट-1 ग्रह प्रणाली के पृथ्वी के आकार के ग्रहों और बृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा पर जीवन के संकेत खोजेगी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप जैसे अन्य मिशनों की वैज्ञानिक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डिजायन किया गया है यह अब तक बनी दूरबीनों में से सबसे ज्यादा शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन होगी
वाशिंगटन में नासा मुख्यालय में जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन के निदेशक एरिक स्मिथ ने कहा कि यह दूरबीन हमारे ब्रहमांड में कुछ अतुलनीय चीजों को खोजेगी उन्होंने कहा कि 2100 से अधिक प्रस्तावित शुरुआती अवलोकन के साथ इस बात की कोई सीमा नहीं कि इस अतुलनीय दूरबीन से हम क्या कया खोज सकते हैं
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved