Post Views 861
June 17, 2017
बीजिंग चीन में तूफान के कारण दक्षिणी गुआंगडोंग प्रांत में 227 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं जबकि 88 विलंबित हुईं मौसम में सुधार के बाद गुआंगझोउ बायून अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार शाम के 7 बजकर 25 मिनट तक विलंबित उड़ानों की संख्या घटकर 71 हो गईं गुआंगझोउ जाने वाली करीब 27 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर उतरना पड़ा स्थानीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि दोपहर 12 बजे तक मौसम प्रतिकूल बना रहेगा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved