October 15, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इस बात की चर्चा तेज है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर और कौन-कौन हैं? रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 17 के विनर और फिलहाल गेमिंग शो प्लेग्राउंड सीजन 4 को होस्ट कर रहे मुनव्वर फारुकी बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने इसी वजह से मुनव्वर की सुरक्षा बढ़ा दी है. पिछले महीने मुनव्वर को दिल्ली में निशाना बनाने का प्रयास किया गया था, बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग मुनव्वर फारूकी के द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के अपमान से आहत है।
October 15, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और बॉलीवुड के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि लॉरेंस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या बॉलीवुड स्टार सलमान खान से उनकी नजदीकियों के चलते करवाई। लॉरेंस सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले के बाद से ही अपना दुश्मन मानता है। कहा जाता है कि लॉरेंस अब अपराध की दुनिया का नया बादशाह बन चुका है। देश ही नहीं विदेश में भी उसका नेटवर्क फैला है। करीब 700 शूटर उसके एक इशारे पर किसी की भी जान लेने को तैयार रहते हैं। लॉरेंस अपने नेटवर्क में युवाओं की भर्ती करता है और एक्सटॉर्शन से लिए पैसों में से उन्हें पैसे भी देता है। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। आइए आपको बताते हैं कि वह इस जेल में कब से है और किस हाल में है। डेढ़ साल से बंद है लॉरेंस बिश्नोई जानकारी के अनुसार, लॉरेंस साबरमती जेल में करीब डेढ़ साल से बंद है। उसे 24 अगस्त 2023 को 200 करोड़ रुपये की हेरोइन मामले में बठिंडा जेल से गुजरात लाया गया था। तभी से वह इसमें बंद है। हेरोइन मामला काफी चर्चित रहा था। गुजरात एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ कच्छ के पास जखाऊ बंदरगाह के पास पाकिस्तानी नाव से 40 किलो हेरोइन पकड़ी थी। इसी केस में लॉरेंस का नाम सामने आया। हाई सिक्योरिटी जोन दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, लॉरेंस साबरमती जेल के पुरानी जेल वाले हिस्से में है। यह हाई सिक्योरिटी जोन है। जहां 10 कमरे हैं। खास बात यह है कि इसमें सिर्फ लॉरेंस ही रहता है। इसमें किसी के भी आने-जाने पर पाबंदी है। यहां लगातार पेट्रोलिंग होती रहती है। लॉरेंस के कमरे में ही उसे खाना-पानी, बिस्तर दिया जाता है। वकील भी इसमें अंदर नहीं आ सकता। उसकी पेशी भी अक्सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाई जाती है। लॉरेंस अब तक इस जेल से बाहर नहीं निकला है। रिपोर्ट के अनुसार, लॉरेंस ने नवरात्रि पर 9 दिनों तक उपवास रखा था। वह जेल में गीता भी पढ़ता है। सुरक्षा पर उठ चुके हैं सवाल हालांकि साबरमती जेल की सुरक्षा पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। कहा जाता है कि लॉरेंस के कई वीडियो कॉल यहां से बाहर गए हैं। हालांकि जेल में जैमर लगे हैं। पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी से लॉरेंस की बातचीत का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि जेल प्रशासन ने इससे इनकार किया है। गैंगस्टर अतीक अहमद का वीडियो कॉल भी इसी जेल में चर्चा का विषय बना था। फरवरी 2012 में इसी जेल में सुरंग खोदने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था।
October 13, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: भारत ने हैदराबाद टी20 मैच 133 रन से जीतकर बांग्लादेश का 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया. संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर के पहले शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. इस पहाड़ के नीचे बांग्लादेश की टीम दब गई. इससे पहले भारत ने उसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. साख बचाने के लिए हैदराबाद में उतरी बांग्लादेश की टीम अब खाली हाथ घर लौट रही है. भारत ने टेस्ट और टी20 को मिलाकर उसे 5-0 से सीरीज में मात दी. सूर्या की कप्तान में भारतीय टीम ने सीरीज मे निडर होकर बल्लेबाजी की. भारत की अपने घर में यह लगातार सातवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है. गेंदबाजों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. टीम इंडिया अब 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. भारत की ओर से रखे गए 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी. उसकी ओर से लिटन दास ने 42 रन बनाए जबकि ओपनर तंजीद हसन 15 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के बल्ले से 14 रन निकले वहीं महमूदुल्लाह 8 रन बनाकर आउट हुए. महमूदुल्लाह का यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. ओपनर परवेज को मयंक यादव ने पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा. बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्दोय ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नेाई ने तीन विकेट लिए वहीं मयंक यादव ने दो विकेट चटकाए जबकि वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी ने एक एक विकेट लिया. संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल करियर का बनाया पहला शतक: इससे पहले, संजू सैमसन के पहले टी20 इंटरनेशनल शतक की मदद से भारत ने 6 विकेट पर 297 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में उसका सर्वोच्च स्कोर है. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है. भारत ने अफगानिस्तान की ओर से 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाए गए तीन विकेट पर 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. इससे पहले टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 260 रन था जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था. सैमसन ने 8 छक्कों की मदद से बनाए 111 रन: सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाए जो रोहित शर्मा (35 गेंद ) के बाद किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाए जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 173 रन की साझेदारी की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (चार) जल्दी आउट हो गए. तंजीम हसन की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवाया. इसके बाद सैमसन और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला.
October 13, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: लॉरेंस विश्नोई एक के बाद एक हाई प्रोफाइल हत्याएं कर रहा है,लेकिन सरकार है कि उसका नेटवर्क ध्वस्त नहीं कर पा रही है, गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई कैसे अपना गैंग ऑपरेट कर पा रहा है, जेल में उसके पास कौन सा संचार का माध्यम है, जो वो आसानी से धमकी और एक्सटोर्शन का खेल जारी रखे हुए है,जाहिर है बिना किसी बहुत बड़े आदमी के संरक्षण के जेल से ये सब संभव नहीं है, कौन है वो, जो विश्नोई का गॉड फादर बना हुआ है, मूसे वाला के बाद विश्नोई ने बाबा सिद्दीकी के रुप में सबसे बड़ा कांड कर दिया है, मुंबई की बिल्डर लॉबी और बॉलीवुड सहमा हुआ है
October 12, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का शपथग्रहण समारोह अब 17 अक्टूबर को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होगा। यह तीसरी बार है जब सीएम के शपथग्रहण की तारीख में बदलाव हुआ है, पहले 12 और 15 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी। शुक्रवार को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिल्ली बुलाया गया, जहां उनकी मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई। देर रात तक हुई इस बैठक में शपथग्रहण समारोह और संभावित मंत्रिमंडल पर चर्चा की गई। नायब सैनी के साथ अनिल विज, कृष्ण मिड्ढा, कृष्ण बेदी, अरविंद शर्मा, महिपाल ढांडा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, रणबीर गंगवा, सुनील सांगवान और विपुल गोयल भी शपथ ले सकते हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। परेड ग्राउंड में करीब 10,000 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है, और मंच तैयार किया जा रहा है। 11 अक्टूबर को पूर्व सांसद संजय भाटिया और एडीजीपी आलोक मित्तल ने तैयारियों का जायजा लिया।
October 12, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को शुक्रवार को औपचारिक रूप से 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास सौंप दिया गया। पीडब्ल्यूडी ने सभी प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद यह आवंटन किया। यह वही आवास है जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहते थे। इससे पहले बुधवार को पीडब्ल्यूडी ने इस आवास को सील कर दिया था और आतिशी का सामान घर से बाहर निकाल दिया गया था। अरविंद केजरीवाल ने 4 अक्टूबर को यह आवास खाली किया था, और उसके तीन दिन बाद ही आतिशी इसमें रहने आई थीं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और घर का हैंडओवर किए जाने के नियमों की अनुपालना की कमी की बात कही। अधिकारियों ने बताया कि आतिशी के पास इस घर की चाबियां थीं लेकिन आधिकारिक आवंटन दस्तावेज नहीं दिए गए थे, जिसके चलते चाबियां दोपहर तक अधिकारियों ने वापस ले लीं। इस घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री कार्यालय का कहना था कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी मुख्यमंत्री को उनके आवास से बाहर निकलने को कहा गया हो। सीएम ऑफिस ने आरोप लगाया कि बीजेपी के निर्देश पर एलजी ने आतिशी का सामान घर से बाहर निकलवाया और यह सीएम आवास किसी बड़े भाजपा नेता को दिए जाने की योजना के अंतर्गत हो रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय का आरोप है कि भाजपा पिछले 27 वर्षों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है और अब सीएम आवास पर अधिकार जमाना चाहती है।
October 12, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर से एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर आई है, जहां मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रेन में आग लगने की खबर है और कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है। तिरुवल्लूर पुलिस ने जानकारी दी कि यह दुर्घटना कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी के बोगियों से जा टकराई। रेलवे अधिकारियों और स्थानीय पुलिस बलों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कई एम्बुलेंस और बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। इस हादसे में कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पतालों में उपचार के लिए भेजा गया है। इस दुर्घटना के कारण दोनों दिशाओं में रेल यातायात बंद कर दिया गया है। साउथ वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, घटना की जांच जारी है और स्थिति को सामान्य करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। रेलवे पुलिस का कहना है कि स्थिति की पूरी जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है और घटनास्थल पर जांच चल रही है। इस हादसे ने रेल प्रशासन को भी सवालों के घेरे में ला दिया है, और इस मामले की विस्तृत जांच की मांग उठाई जा रही है।
October 11, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: हाइड्रोलिक फेल के बाद त्रिची-शारजाह एयर इंडिया फ्लाइट ने किया सुरक्षित लैंड, सभी 140 यात्री सुरक्षित तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 613, जो त्रिची से शारजाह जा रही थी, में शुक्रवार शाम हाइड्रोलिक फेल हो गया। 140 यात्रियों के साथ विमान को आपात स्थिति में 2 घंटे तक आसमान में मंडराना पड़ा। रात 8:14 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। हवाई अड्डे पर 20 से अधिक एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात थीं। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की।
October 11, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: हरियाणा में राजनीतिक बदलाव के तहत नायब सैनी 15 अक्टूबर को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस अवसर के लिए सरकारी विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, और इस तारीख को अंतिम रूप से तय माना जा रहा है। पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दशहरे के बाद नई सरकार का शपथग्रहण होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण से पहले चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें दो केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे। इस दौरान नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे, जो फिलहाल दिल्ली में हरियाणा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों पर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले नायब सैनी 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और सरकारी बसें भी भीड़ जुटाने के लिए मांग ली गई थीं। अब 15 अक्टूबर को पंचकूला में ही यह भव्य कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है।
October 11, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस ने गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हरियाणा में कांग्रेस नेताओं की निजी प्राथमिकताओं ने पार्टी के हितों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने नेताओं को नसीहत दी कि पार्टी के हितों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि हार के कारणों का विश्लेषण करने के लिए एक फैक्ट-फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी, जो हरियाणा में जाकर नेताओं से चर्चा करके रिपोर्ट तैयार करेगी और हाईकमान को सौंपेगी। हालांकि, इस कमेटी में कौन से नेता शामिल होंगे, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। करीब आधे घंटे चली इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने बताया कि हार के कई कारणों पर चर्चा हुई, जिनमें चुनाव आयोग से संबंधित मुद्दे और नेताओं के आपसी मतभेद भी शामिल हैं। माकन ने कहा कि सभी एग्जिट पोल और सर्वे गलत साबित हुए हैं, जो पार्टी के लिए एक गहन समीक्षा का विषय है। बैठक में भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को भी बुलाया गया था, लेकिन वे बैठक में उपस्थित नहीं हो सके। बैठक के निष्कर्ष और आगे की रणनीति पर आगे की जानकारी केसी वेणुगोपाल द्वारा दी जाएगी।
October 10, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: मुंबई टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा के निधन से जहां पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं उनके प्यारे डॉग GOA की अटूट वफादारी और प्रेम ने सभी को भावुक कर दिया। रतन टाटा को कुत्तों से बेहद लगाव था, और GOA, जो उनके साथ पिछले कई वर्षों से था, उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया था। रतन टाटा के निधन के बाद से ही GOA ने कुछ भी नहीं खाया और वह लगातार उदास बना रहा। जब GOA को रतन टाटा के अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, तो उसने उनके शव के पास बैठकर चुपचाप अपने मालिक को अलविदा कहा। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि GOA अपने मालिक से जुदा होने को तैयार नहीं था और उसे वहां से हटाने की कोशिश की गई, तो वह हटने को राज़ी नहीं हुआ। यह घटना इंसानों के बीच रिश्तों में अक्सर दिखने वाली अनमनी और दौड़ती-भागती भावनाओं के उलट, एक जानवर के अपने मालिक के प्रति अनमोल प्रेम और निष्ठा का प्रतीक बन गई। GOA की इस प्रतिक्रिया ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि जानवरों में इंसानों से भी अधिक वफादारी और निस्वार्थ प्रेम होता है। इंसान जहां अपने कार्यों और जिम्मेदारियों में व्यस्त रहता है, वहीं GOA जैसे जानवर अपने मालिकों के प्रति असीम और निस्वार्थ प्रेम को जीते हैं। रतन टाटा का कुत्तों के प्रति यह लगाव और GOA की यह वफादारी, दोनों के बीच के गहरे रिश्ते का सबसे अनमोल उदाहरण बन गया है।
October 9, 2024
राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एकमात्र महिला उम्मीदवार शगुन परिहार जीत गई हैं। मंगलवार को घोषित नतीजों के मुताबिक उन्होंने किश्तवाड़ सीट से जीत दर्ज की है। उन्होंने जीत के बाद क्षेत्र में सुरक्षा के लिए लड़ने का संकल्प जताया। शगुन के पिता और चाचा करीब 5 पहले एक आतंकवादी हमले में मारे गए थे। उन्होंने इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अनुभवी नेता और पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को हराया है। शगुन उन 28 भाजपा उम्मीदवारों में से एक हैं जिन्होंने मंगलवार को चुनाव में जीत हासिल की। वह जम्मू-कश्मीर में चुनाव जीतने वाली तीन महिलाओं में भी शामिल हैं। चुनाव में शगुन परिहार को 29,053 वोट मिले और उन्होंने किचलू को 521 वोटों के मामूली अंतर से हराया। पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान उन्होंने बढ़त बनाए रखी। एनसी उम्मीदवार किचलू ने 2002 और 2008 में इस सीट से जीत दर्ज की थी। उनके पिता ने भी इस सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें कुल 28,532 मत मिले। पीडीपी के फिरदौस अहमद टाक को केवल 997 मतों से संतोष करना पड़ा और उनकी जमानत जब्त हो गई। शगुन ने नतीजे घोषित होने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं किश्तवाड़ के लोगों को नमन करती हूं: जिन्होंने मुझमें और मेरी पार्टी में विश्वास व्यक्त किया। उनके समर्थन की मैं तहे दिल से सराहना करती हूं। मैं उनके समर्थन से अभिभूत हूं।’ निर्वाचित भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि उनकी जीत सिर्फ उनकी नहीं है, बल्कि यह जम्मू-कश्मीर के राष्ट्रवादी लोगों की भी जीत है। उन्होंने कहा कि यह उनका आशीर्वाद है। शगुन ने कहा कि किश्तवाड़ के सामने मौजूद ऐतिहासिक चुनौतियों को देखते हुए सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, ‘लोगों के लिए मेरा संदेश है कि वे क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रयास करें। मैं क्षेत्र की सुरक्षा के लिए काम करूंगी।’ किश्तवाड़ में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और उन्होंने पारंपरिक ढोल-नगाड़ों और पार्टी के झंडों के साथ शगुन की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने पद्दार नागसेने निर्वाचन क्षेत्र में सुनील शर्मा की जीत का भी जश्न मनाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। जपा ने 29 वर्षीय शगुन को आतंकवादी हमले में अपने पिता और चाचा को खोने के 5साल बाद मैदान में उतारा था। छात्र जीवन में जमीनी स्तर पर काम करने के बावजूद, वह पहले राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल नहीं थीं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved