Post Views 191
October 11, 2024
हरियाणा में राजनीतिक बदलाव के तहत नायब सैनी 15 अक्टूबर को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर सकते हैं। इस अवसर के लिए सरकारी विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, और इस तारीख को अंतिम रूप से तय माना जा रहा है। पूर्व मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि दशहरे के बाद नई सरकार का शपथग्रहण होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
शपथ ग्रहण से पहले चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें दो केंद्रीय पर्यवेक्षक शामिल होंगे। इस दौरान नायब सैनी भी मौजूद रहेंगे, जो फिलहाल दिल्ली में हरियाणा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों पर चर्चा कर रहे हैं।
इससे पहले नायब सैनी 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। पंचकूला के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और सरकारी बसें भी भीड़ जुटाने के लिए मांग ली गई थीं। अब 15 अक्टूबर को पंचकूला में ही यह भव्य कार्यक्रम आयोजित होने की संभावना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved