Post Views 171
October 13, 2024
सिद्धू मूसे वाला, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और अब बाबा सिद्दीकी,
लॉरेंस विश्नोई एक के बाद एक हाई प्रोफाइल हत्याएं कर रहा है,लेकिन सरकार है कि उसका नेटवर्क ध्वस्त नहीं कर पा रही है, गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई कैसे अपना गैंग ऑपरेट कर पा रहा है, जेल में उसके पास कौन सा संचार का माध्यम है, जो वो आसानी से धमकी और एक्सटोर्शन का खेल जारी रखे हुए है,जाहिर है बिना किसी बहुत बड़े आदमी के संरक्षण के जेल से ये सब संभव नहीं है, कौन है वो, जो विश्नोई का गॉड फादर बना हुआ है, मूसे वाला के बाद विश्नोई ने बाबा सिद्दीकी के रुप में सबसे बड़ा कांड कर दिया है, मुंबई की बिल्डर लॉबी और बॉलीवुड सहमा हुआ है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved