For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102263083
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, |  Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी | 

अजमेर न्यूज़: सिन्धी भाषा दिवस, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन

Post Views 61

April 10, 2025

इस अवसर पर सिन्धी भाषा पर सिन्धु शोध पीठ के द्वारा प्रकाषित पोस्टर का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया।

सिन्धी भाषा दिवस, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन
अजमेर, 10 अप्रेल। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की सिन्धु शोध पीठ द्वारा सिन्धी भाषा दिवस को गुरूवार को विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निवास स्थान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सिन्धी भाषा पर सिन्धु शोध पीठ के द्वारा प्रकाषित पोस्टर का विमोचन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किया गया।
    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. वासुदेव देवनानी जी, माननीय विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान ने सिन्धी सभ्यता एवं संस्कृति की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सिन्धी भाषा एक समृद्व भाषा है। अंग्रेजी भाषा की वर्णमाला में 26 अक्षर हैं जबकि सिन्धी भाषा की वर्णमाला में इसके दोगुने अर्थात् 52 अक्षर हैं। उन्होंने कहा कि भारत के माननीय प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी सिन्धी संस्कृति से  युवाओं को जोड़ने तथा विभाजन की विभिषिका को याद दिलाने हेतु प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्मृति दिवस के रूप में 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका दिवस मनाने का संकल्प लिया है जो कि पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। सिन्धी समुदाय को विभाजन के समय जो पीड़ा भुगतनी पड़ी तथा भारी संघर्षों का सामना करना पड़ा, इसके उपरान्त भी सिन्धी समुदाय अपनी मेहनत, ईमानदारी एवं कर्मठता के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। इसी योगदान को अनवरत जारी रखने के लिए सिन्धी भाषा को बढ़ावा दिया जाना अति महत्वपूर्ण है। 
    उन्होंने कहा कि सिन्धु सभ्यता के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सिन्धी भाषा अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने सिन्धी समुदाय विशेषकर युवाओं व उनके परिवारजनों को सिन्धी भाषा बोलने के लिए प्रेरित किया। मातृभाषा हमारी संस्कृति की धरोहर है। अतः मातृभाषा से प्रेम रखना जरूरी है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सिन्धी भाषी लोग अपने घर पर सिन्धी भाषा में वार्तालाप करे ताकि नई पीढ़ी इस भाषा को पूर्णतया अपना सकें, साथ ही मांगलिक कार्यों, विवाह इत्यादि कार्यक्रमों के निमंत्राण पत्रा इत्यादि हिन्दी अथवा सिन्धी भाषा में छपवायें। 
    कार्यक्रम में सिन्धु शोध पीठ महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय अजमेर के निदेशाक प्रो. सुभाष चन्द्र ने पुष्पगुच्छ, शाॅल एवंम् श्रीफल द्वारा मुख्य अतिथि प्रो. वासुदेव देवनानी जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रो. सुभाष चन्द्र ने अपने वक्त्व्य में कहा कि सिन्धु शोध पीठ की स्थापना माननीय वासुदेव  देवनानी जी के अथक प्रयासों से की गयी है। इस शोध पीठ की स्थापना भारत सरकार के राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद्, नई दिल्ली व महर्षि दयानन्द सरस्वती विष्वविद्यालय, अजमेर के मध्य हुए समझौता पत्र के द्वारा की गयी है, जिसका मुख्य उद्वेष्य सिन्धु सभ्यता एवं संस्कृति व सिन्धी भाषा का प्रचार प्रसार व अनुसंधान प्रमुख है। शोध पीठ द्वारा विद्यार्थियों व शोधार्थियों हेतु रोजगारन्मुख पाठ्यक्रम सिन्धी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स आदि शीघ्र ही आरंभ किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आज सिन्धी भाषा दिवस पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विमोचन किये गये पोस्टर को शहर के विभिन्न महाविद्यालयों एवंम् विद्यालयों में सिन्धी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु वितरित किये जायेंगे।
    प्रो. हासो दादलानी, पूर्व विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्य, सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर ने अपने वक्त्व्य में सिन्धी मातृभाषा की जानकारी देते हुए कहा कि हम सबका नैतिक दायित्व है कि अपनी मातृभाषा को जीवन में अपनायें तथा नई शिक्षा नीति में भाषाओं के महत्व पर भी प्रकाष डाला।
    कार्यक्रम में महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर, सिन्धी विभाग, सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के अनेक शोधार्थी एवं विद्यार्थी, गणमान्य जन के एंवम् डा. चन्द्र प्रकाश दादलानी, विभागाध्यक्ष सिन्धी विभाग, सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर, श्रीमती पुष्पा कोडवानी, मनोज कुमार सहित सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. कमला गोकलानी, डा. परमेष्वरी पमनानी, डा. मीना आसवानी तथा सिन्धी विद्यालयों के प्राचार्य एवं व्याख्यातागण श्रीमती कान्ता मथुरानी, डा. सविता खुराना, श्रीमती लता ठारवानी, श्री जयकिष्न तथा पाॅलिटेक्निक काॅलेज, अजमेर से डा. भरत गोकलानी, समाज सेवी श्रीमती लाजवन्ती भाटिया, श्रीमती ज्योति भाटिया एवंम विश्वविद्यालय के शोधार्थियों में से कंचन, नेहा, पंकज यादव, दिनेश कुमार सैनी सहित  विश्वविद्यालय का स्टाॅफ भी उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम के अंत में प्रो. सुभाष चन्द्र ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved