For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102259563
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर उत्तर में समाप्त होगी जलभराव की समस्या, योजना पर कार्य जारी- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: 101 सरस छाछ की थैलियों का वितरण |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या 11 अप्रैल को बजरंग चोहराह पर शाम 5 बजे 7 बजे तक युवा कांग्रेस द्वारा भव्य व विशाल हनुमान चालीसा और भगवा दुपट्टा वितरण किया गया |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर में सड़क निर्माण से मिलेगी हजारों लोगों को राहत- श्री देवनानी |  Ajmer Breaking News: महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती के अवसर पर अजमेर क्लब चौराहा स्थित ज्योतिबा फूले सर्किल पर सुबह से शुरू हुआ पुष्पांजलि का दौर रात तक रहा जारी,  |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में ही तैयार किया जाना चाहिए, गीर गाय का सेक्स सॉर्टेड  सिमन- चौधरी  |  Ajmer Breaking News: जैन समाज के पंच कल्याणक महोत्सव में पुख्ता होंगी प्रशासन व पुलिस की व्यवस्था-श्री  देवनानी |  Ajmer Breaking News: सिन्धी भाषा दिवस, विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी ने किया पोस्टर का विमोचन |  Ajmer Breaking News: सिन्धी युवा संगठन ने सिन्धी भाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन |  Ajmer Breaking News: नसीराबाद सदर थाना में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी दिव्यांग ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दाफाश कर दिया है ।  | 

राष्ट्रीय न्यूज़: नई दिल्ली: टी20 में बने 461 रन, 133 रन से जीता भारत, 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती

Post Views 171

October 13, 2024

सैमसन ने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को दूसरे ही ओवर में लगातार चार चौके जड़े. अगले 10 . 3 ओवर में दर्शकों को दशहरे के दिन बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली.

नई दिल्ली: टी20 में बने 461 रन, 133 रन से जीता भारत, 3 मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से जीती

नई दिल्ली: भारत ने हैदराबाद टी20 मैच 133 रन से जीतकर बांग्लादेश का 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया. संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर के पहले शतक और कप्तान सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. इस पहाड़ के नीचे बांग्लादेश की टीम दब गई. इससे पहले भारत ने उसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. साख बचाने के लिए हैदराबाद में उतरी बांग्लादेश की टीम अब खाली हाथ घर लौट रही है. भारत ने टेस्ट और टी20 को मिलाकर उसे 5-0 से सीरीज में मात दी. सूर्या की कप्तान में भारतीय टीम ने सीरीज मे निडर होकर बल्लेबाजी की. भारत की अपने घर में यह लगातार सातवीं द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत है. गेंदबाजों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. टीम इंडिया अब 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

भारत की ओर से रखे गए 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम 7 विकेट पर 164  रन ही बना सकी. उसकी ओर से लिटन दास ने 42 रन बनाए जबकि ओपनर तंजीद हसन 15 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के बल्ले से 14 रन निकले वहीं महमूदुल्लाह 8 रन बनाकर आउट हुए. महमूदुल्लाह का यह आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. ओपनर परवेज को मयंक यादव ने पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा. बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्दोय ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नेाई ने तीन विकेट लिए वहीं मयंक यादव ने दो विकेट चटकाए जबकि वाशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी ने एक एक विकेट लिया.

संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल करियर का बनाया पहला शतक:

इससे पहले, संजू सैमसन के पहले टी20 इंटरनेशनल शतक की मदद से भारत ने 6 विकेट पर 297 रन बनाए, जो इस फॉर्मेट में उसका सर्वोच्च स्कोर है. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है. भारत ने अफगानिस्तान की ओर से 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाए गए तीन विकेट पर 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. इससे पहले टी20 क्रिकेट में भारत का सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 260 रन था जो 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में बनाया था.

सैमसन ने 8 छक्कों की मदद से बनाए 111 रन:

सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाए जो रोहित शर्मा (35 गेंद ) के बाद किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाए जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे. दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 173 रन की साझेदारी की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (चार) जल्दी आउट हो गए. तंजीम हसन की गेंद पर पूल शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवाया. इसके बाद सैमसन और सूर्यकुमार ने मोर्चा संभाला.

संजू ने खेली ताबड़तोड़ पारी:

सैमसन ने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को दूसरे ही ओवर में लगातार चार चौके जड़े. अगले 10 . 3 ओवर में दर्शकों को दशहरे के दिन बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली. दसवें ओवर में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को सैमसन ने लगातार पांच छक्के लगाए. इसके अलावा तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बैकफुट पर जाकर छक्का जड़ा. सैमसन ने 40 गेंद में अपना अर्धशतक आफ स्पिनर मेहदी हसन को चौका लगाकर पूरा किया. सूर्यकुमार ने तंजीम को तीन चौके और एक छक्का लगाकर 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. सैमसन को मुस्ताफिजुर ने बाउंसर पर आउट किया जबकि सूर्यकुमार को महमूदुल्लाह ने आखिरी टी20 शिकार बनाया. आखिर में हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद में 47 और रियान पराग ने 13 गेंद में 34 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved