Post Views 121
April 10, 2025
अजमेर के नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी दिव्यांग ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दाफाश कर दिया है ।
गुरुवार को अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर करने की साजिश रची थी। प्रेमी ने पैसे देने के बहाने महिला के पति को बुलाया और अधिक मात्रा में शराब पिलाने के बाद में छुरी से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मृतक की पत्नी को घर से लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने दोनों को स्कूटी पर फरार होते वक्त बीच रास्ते में ही पकड़ लिया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है। एसपी वंदिता राणा ने बताया कि 8 अप्रैल 2025 को सुबह 7:55 पर नसीराबाद सदर थाने में सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड से आगे राजोसी रोड पर एक युवक की खून सनी लाश पड़ी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक की लाश पड़ी मिली,लाश की शिनाख्तगी के प्रयास किए गए तो लोगों ने बताया कि उक्त लाश मस्तान पुत्र दिलावर चीता नामक व्यक्ति की है।
परिजनों से संपर्क करने के साथ ही घटनास्थल पर एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्रित करवाए गए । मृतक के भाई घीसा ने शिकायत देकर मृतक की पत्नी जनता और उसके प्रेमी बशीर द्वारा हत्या की संभावना जताई थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर अलग अलग टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि टीम को चार भागों में विभाजित किया गया। जिसमें से एक टीम को तकनीकी जानकारी, दूसरी टीम को घटनास्थल और तीसरी टीम को आसूचना संकलन और आसपास साक्ष्य इकट्ठा कर आरोपियों की तलाश का लक्ष्य दिया गया। तमाम सबूत और जानकारी की चित्रित करने के बाद मृतक की पत्नी जनता और उसके प्रेमी बशीर को डिटेन किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी जनता का पिछले 1 साल से बशीर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिसके चलते बशीर अपनी प्रेमिका जनता को लेकर पूर्व में भाग भी चुका था। लेकिन मृतक मस्तान दोनों के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था। जिस कारण से मृतक की पत्नी जनता व उसके प्रेमी बशीर ने मिलकर मस्तान की हत्या करने की योजना तैयार की थी। पूर्व में नसीराबाद सदर थाने में मृतक की पत्नी जनता ने स्वयं के साथ मैट रंजीत व अन्य द्वारा मारपीट करने के प्रकरण दर्ज करवा रखा था। जिस कारण से जनता के परिवार व रंजीत के बीच में रंजिश हो गई थी। जिसके तहत इस हत्याकांड को दूसरी दिशा में मोड़ने की कोशिश की गई जो नाकाम रही।
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि मृतक मस्तान को पैसों की आवश्यकता थी लिया जा बशीर और जनता ने मिलकर प्लान बनाया कि इस पैसे देने के बहाने सुनसान जगह पर बुलाया जाए और वहां इसकी हत्या कर दी जाए ऐसा ही हुआ बशीर पैसे और शराब लेकर सुनसान स्थान पर पहुंचा जहां पर मस्तान को ज्यादा मात्रा में शराब पिलाई गई जब वह मदहोश होने लगा तो छोरी से उसका गला रेट कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया हालांकि हत्या के वक्त जनता उसके साथ नहीं थी लेकिन इस सत्य कारण में वह पूरी तरह से सहभागी है ले आजा दोनों के खिलाफ 302 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved