#मधुकर कहिन: ऐसे इस्तीफे पटकवाने से भला क्या होगा ? राहुल गांधी के बाल हठ से बर्बाद हो रही है कांग्रेस
आखिर अब तक क्यूँ अपना वर्चस्व सिद्ध करने में लगे हैं राहुल गांधी ?
#मधुकर कहिन: 2 दिन से लगातार मेरा फोन बज रहा है । जब भी फोन उठाता हूं तो ,उस पार कोई ना कोई कांग्रेसी होता है। जो यह कहता हुआ सुनाई देता है कि - *साहब !!! हफ्ता भर पहले एक आवासीय कंपलेक्स में किसी भाजपा नेता की पिटाई हुई है।