July 30, 2017
July 26, 2017
अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को स्वच्छता के लिए भी रैंक मिलेगी। कौन सा कैंपस कितना साफ. सुथरा है। सफाई और हरियाली के लिए क्या-क्या नवाचार हुए हैं। इसे जांचने के लिए एक टीम आगामी अगस्त में दौरा करेगी। स्वच्छता के लिए कुल 100 नंबर में से 80 प्रतिशत अंक परिसर को साफ रखने के लिए और 20 प्रतिशत हरियाली और गांव गोद लेने के मिलेंगे।
July 26, 2017
विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदारों में कितना दम है, यह देखने के लिए उन्हें पहले संगठन को मजबूत करने के लिए विधानसभावार जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कांग्रेस ने भाजपा की तर्ज पर ही चुनाव की तैयारियां शुरू की है और सबको संगठन को बूथ से वार्ड स्तर पर मजबूत करने का मंत्र दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved