Post Views 841
July 25, 2017
कपासन।
पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार एक युवक रविवार रात यहां थाने में पुलिस हिरासत से फरार हो गया। आरोपित शौच निवृत्ति के बहाने शौचालय की दीवार फांदकर भाग गया। एसपी प्रसन्नकुमार खमेसरा ने आरोपित के पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले की जांच कपासन डीएसपी हिम्मतसिंह देवल को सौंपी है।पुलिस के अनुसार कपासन थानांतर्गत चोखा खेड़ा निवासी प्रकाश पुत्र भैरुलाल जाट को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। सीआई बद्रीलाल राव की ओर से प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपित प्रकाश जाट को हवालात में बंद कर दिया गया। रविवार रात करीब एक बजे संतरी की रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल से प्रकाश ने शौच निवृत्ति के लिए आग्रह किया। इस पर कांस्टेबल उसे थाना परिसर की दक्षिण बाउंड्री के पास स्थित शौचालय में ले गया। कुछ देर बाद वह बाहर आया और हाथ धोने के बहाने दीवार के पास लगे वाश बेसिन पर पांव लगाकर दीवार फांदकर फरार हो गया।इस घटना से थाने में मौजूद स्टाफ सकते में आ गया। घटना के बाद सीआई राव ने पुलिस अधिकारियों को आरोपित की फरारी की जानकारी दी। जिलेभर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस रात से ही उसको तलाश करने में जुट गई है। इधर, एसपी प्रसन्नकुमार खमेसरा ने आरोपित के पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले की जांच कपासन डीएसपी हिम्मतसिंह देवल को सौंपी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved