Post Views 1111
July 30, 2017
कुंभलगढ़
परशुराम महादेव के दर्शनों के लिए भक्तजन समूह में कोई पैदल तो कोई वाहनों में भरकर आ रहे हैं। हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने से उनकी सुविधा व शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं। फुटा देवल पर वाहनों की पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की है।
मेले का शुभारंभ ट्रस्ट अध्यक्ष गणेशसिंह परमार, मेला मजिस्ट्रेट गोविन्दसिंह रत्नू ने कल्पवृक्ष वाटिका में द्वीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना कर किया। इसके बाद दस बजे महाप्रसादी का भी शुभारंभ किया। फूटा मन्दिर पर मेले को लेकर मनिहारी, चाय-नाश्ता एवं मनोरंजन सामग्री की दुकानों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही। दिन में बारिश जारी रहने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ। दिन में कुंचोली सहित मेवाड़, मारवाड़ से आए पदयात्रियों के जत्थों ने परशुराम महादेव के दर्शन करने के बाद जल चढ़ाकर पूजा अर्चना की। कानून एवं व्यवस्था को लेकर फुटा देवल से मुख्य गुफा मंदिर तक मेटल डिटेक्टर से होकर श्रद्धालु गुजर रहे हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
परशुराम मेले में राजसमंद जिले की सीमा पर उप अधीक्षक चन्दनङ्क्षसह महेचा व थानाधिकारी योगेश चौहान के नेतृत्व में विशेष पुलिस जाब्ता तैनात है। फुटा देवल व गुफा मन्दिर व अमरगंगा तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए है। उद्घाटन पर तहसीलदार कैलाशचन्द नायक, तरूण शर्मा, ट्रस्टी महिपालसिंह, लालङ्क्षसह राणावत, भगवानसिंह राणावत, रणजीतसिंह, वरदीङ्क्षसह कम्बोड़ा आदि थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved