Post Views 901
July 29, 2017
उदयपुर
जिले के कोटड़ा की पामरी नदी में पानी की जबर्दस्त आवक हुई। दो दिन से यह नदी पूरे वेग से बह रही है। जोगीवड़ बांध भर जाने के बाद से इसके बहाव में कमी नहीं आई है। शाम को वापस पुल के ऊपर से पानी बहने लगा। इसे देखने भीड़ जुटी रही। इसी बीच एक युवक ने अचानक ही नदी में छलांग लगा ली। यह युवक कुछ देर के लिए ओझल भी हो गया, लेकिन वापस इसे किनारे देख सबने राहत की सांस ली। पता चलने पर थाना पुलिस पहुंची और नदी किनारे सेल्फी लेते, जोखिम उठाते युवाओं को दूर किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved