Post Views 761
July 28, 2017
देवगढ़ - देवगढ़ के राघव सागर व जसवंत सागर को भरने वाले पानी में आ रहे अवरोधक नगरपालिका व प्रशासनिक दल द्वारा हटाए जा रहे थे, तभी कतिपय अतिक्रर्मी के कथित गाली गलोच को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। विवाद बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया और भीड़ कर हटाकर विवाद शांत कराया।
जानकारी के अनुसार तहसीलदार देवगढ़ हरेंद्रसिंह चौहान ने नगरपालिका दल के साथ जेसीबी लेकर रामपुरिया पहुंचे, जहां पानी निकासी में आ रहे अवरोधक को हटाना शुरू कर दिया। उसी दौरान बड़ी तादाद में क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए, तो कतिपय अतिक्रर्मी ने गाली गलोच कर विरोध किया। व्यक्ति विशेष पर गाली गलोच करने को लेकर लोगों में तनातनी के बाद आमने सामने हो गई और कुछ लोगों में हाथापाई तक की नौबत आ गई। अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ तैनात दो पुलिसकर्मियों ने समझाइश के प्रयास किए, मगर भीड़ के चलते हालात बेकाबू हो गए। बाद में देवगढ़ थाने से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया, तब विवाद शांत हो सका। उसके बाद प्रशासन ने पानी निकासी के सारे अवरोधक हटा दिए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved