Post Views 941
July 24, 2017
राजसमंद - तासोल मार्ग पर अमन मार्बल गैंगसा युनिट पर रविवार दोपहर ग्रामीणों ने शव रख कर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। तीन साल पहले इसी गैंगसा पर कार्य करते श्रमिक घायल हो गया था, जिसने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। मुआवजे की मांग को लेकर देर रात तक गैंगसा कारोबारियों के बीच बातचीत चलती रही, लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ।
पुलिस के अनुसार निझरना में टिमील मार्बल खदान पर तीन साल पहले डम्पर की चपेट में आने से खारंडिया निवासी श्रमिक भेरूसिंह (38 ) पुत्र उदयसिहं राजपूत गंभीर घायल हो गया। तब खदान मालिक गोविंद अग्रवाल द्वारा उपचार कंपनी की ओर से कराने का वादा किया, लेकिन बाद में कोई पैसा नहीं दिया।
तीन साल से उपचार चल रहा था, लेकिन खदान मालिक द्वारा कोई अतिरिक्त मुआवजा नहीं दिया गया। रविवार को एमबी अस्पताल उदयपुर में दम तोड़ दिया। इसके विरोध में ग्रामीण भैरू सिंह के शव को लेकर रविवार दोपहर 12 बजे पसूंद में तासोल रोड पर स्थित अमन मार्बल गैंगसा युनिट पर पहुंच गए, जहां दफ्तर के मुख्य द्वार पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण खान मालिक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर केलवा थाना प्रभारी भरत योगी मय जाब्ते के मौके पहुंच गए।
ग्रामीणों की बात सुनने के बाद खदान मालिक से बात की। बाद में खान मालिक की तरफ से प्रतिनिधि आया, जहां ग्रामीणों ने 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग की, लेकिन देर रात तक भी कोई सहमति नहीं बन पाई। इस दौरान निर्भयसिंह चौहान, करणसिह, माधुसिंह, भगवतसिंह, शेलसिंह, अभयसिंह, औंकार सिहं, इन्द्रसिंह, अरविदसिंह आदि थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved