June 11, 2017
June 11, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- बाबा रामदेव ने पाक अधिकृत कश्मीर को सारे विवाद का जड़ बताते हुए कहा भारत इसका अविलंब अधिग्रहण कर ले.पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में आयोजित तीन दिवसीय योग एवं ध्यान शिविर के समापन के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, पाकिस्तान के सारे अपराध की जड़ कश्मीर है. भारत उसे अधिग्रहण कर ले.
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के एक दिन बाद ही केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-CBDT ने बयान जारी कर आयकरदाताओं से कहा है कि 1 जुलाई से आधार कर्ड बनवाने की योग्यता रखने वाले हर व्यक्ति को आयकर रिटर्न दाखिल करने आधार नंबर या आधार बनवाने के लिए आवेदन करने के बाद मिला एनरॉलमेंट नंबर देना ही पड़ेगा. CBDT ने ये भी कहा है कि पैन नंबर के साथ आधार को जोड़ने के लिए आयकर विभाग लोगों को अपने आधार नंबर की सूचना देनी होगी.शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने आधार के मामले पर याचिका की सुनवाई करते हुए लोगों को थोड़ी राहत दी थी. उच्चतम न्यायालय ने पैन कार्ड के आबंटन और आयकर रिटर्न दाखिल करने हेतु आधार अनिवार्य करने संबंधी आयकर कानून के प्रावधान को ..........
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट-भारतीय मूल के सिख तनमनजीत सिंह ढेसी उर्फ टैन ढेसी और वीरेंद्र शर्मा ने इंग्लैंड में इतिहास रचा है. तनमनजीत सिंह ब्रिटेन की संसद हाऊस ऑफ कॉमन्स के पहले सिख यानी पगड़ीधारी सांसद चुने गए हैं. इससे पहले वह इंग्लैंड के ग्रेवशैम शहर में यूरोप के सबसे युवा सिख मेयर बनने का भी कारनामा कर चुके हैं. मूल रूप से जालंधर के रायपुर गांव के रहने वाले तनमनजी सिंह स्थानीय उम्मीदवार को हराकर सांसद चुने गए हैं.
June 10, 2017
June 10, 2017
राष्ट्रीय न्यूज़: रिपोर्ट- मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन के मुख्य केंद्र मंदसौर में स्थिति शनिवार को शांत बनी रही जबकि अधिकारियों ने सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक 12 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी. कर्फ्यू में ढील के बाद बाजार खुले और लोग दूध और सब्जियां जैसी जरूरी चीजें इकट्ठी करने के लिए घरों से बाहर निकले. जिला कलेक्टर ओ पी श्रीवास्तव ने बताया कि इलाके में स्थिति सामान्य हो रही और अभी तक किसी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. जिले के पांच थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved