Post Views 861
June 10, 2017
रिपोर्ट-दिल्ली में पिछले महीने जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर एक ई-रिक्शा चालक की हत्या में कथित रूप से संलिप्तता के आरोप में 25 वर्षीय एक कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. चालक हत्या मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है. घटना के चलते लोगों में भारी आक्रोश था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की थी और अधिकारियों को दोषियों को पकड़ने का निर्देश दिया था. इससे पहले इस मामले में दिल्ली विश्वविद्यालय के 19 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार किया गया था और एक नाबालिग को पकड़ा गया था.
सत्ताइस मई को 32 वर्षीय रवींद्र कुमार ने दो लोगों को पश्चिमोत्तर दिल्ली के मेट्रो स्टेशन के बाहर खुले में पेशाब करने से रोका था, जिसके कुछ घंटे बाद कई लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
पुलिस उपायुक्त (पश्चिमोत्तर) मिलिंद महादेव दुंबेर ने बताया कि तीसरे आरोपी मेहुल डेडा को चार जून को गिरफ्तार कर लिया गया. डेडा उसी समूह का हिस्सा था जिसने कुमार पर पत्थरों से हमला किया था.
घटना के बाद से डेडा फरार चल रहा था. वह रिषिकेश में छुपा था लेकिन कपासिया और नाबालिग के पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद वह दिल्ली वापस आ गया था.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसने सोचा था कि हालात अब शांत हो गये हैं इसलिए उसने लौटने का फैसला किया.
पुलिस ने बताया कि वे अन्य आरोपी की तलाश कर रहे हैं. अन्य आरोपी की पहचान के लिए दोनों आरोपियों से एकसाथ पूछताछ की जायेगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved