Post Views 811
June 10, 2017
नई दिल्ली- मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में हुई मौत पर आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने केंद्र और एमपी सरकार पर हमला किया है. कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है, भगवान का सौदा करता है, इंसान की क़ीमत क्या जाने? जो धान की क़ीमत दे न सका, वो जान की कीमत क्या जाने? इससे पहले कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा था, तीन नहीं 70 साल कहिए, 60 वर्ष कांग्रेस ने किसान के साथ जो किया उससे बुरा पिछले सालों में हुआ.सत्ता किसान का शोषण करती है विपक्ष उसकी भावनाओं का
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved