Post Views 871
June 11, 2017
रिपोर्ट- भाजपा की अगले माह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में होने वाली अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक टल गई है और नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की तिथि घोषित होने के मद्देनज़र 15 एवं 16 जुलाई को विशाखापट्नम में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब उन तिथियों में नहीं होगी।सूत्रों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की नई तारीख तय करेंगे। भाजपा इस समय देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा की इस समय 13 राज्यों में सरकार है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इन सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्री, सांसद, केन्द्रीय मंत्री आदि सभी प्रमुख लोग दो दिन के लिये एक ही जगह जुटेंगे। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों के बीच कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करना संभव नहीं हो पाएगा।सूत्रों के अनुसार संसद के दोनों सदनों में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों की कुल संख्या 407 हैं जबकि विधायकों की कुल संख्या 1805 है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved