May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: लायस क्लब अजमेर उमंग की वर्ष 2017µ18 की कार्यकारिणी सभा लायन सुरेन्द्र कुमार मित्तल की अध्यक्षता में वैशाली नगर स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आयोजित हुई। सचिव अशोक टाक ने बताया कि सभा में वर्ष 17 व 18 का प्रस्तावित आय-व्यय, नियम विधान व आगामी साधारण सभा जिसमे नये पदाधिकारियों को पदस्थापित कराने पर कार्यकारिणी ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया। प्रचार प्रभारी हेमंत तायल ने बताया कि सभा में कोषाध्यक्ष राजेंद्र ठाडा, संरक्षक महेंद्र जैन मित्तल, वर्तमान अध्यक्ष आभा गांधी, पूर्व अध्यक्षों में हनुमान गर्ग, ज्योत्सना जैन, राजेंद्र गांधी, निरंजन बंसल के अलावा इन्दु टाक, कविता अग्रवाल, गिरिराज अग्रवाल, प्रदीप जसवानी सहित 24 सदस्य उपस्थित थे।नई कायकारिणी की बैठक संपन्न.......
May 31, 2017
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -अपने टीचर की ओर से आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से थियेटर के कलाकारों ने लोगों से तंबाकू छोड़ने का आह्वान किया नाटक के माध्यम से लोगों को तंबाकू से होने वाले नाना प्रकार के नुकसानों की भी जानकारी दी गई तो वही इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को यह संदेश दिया की तंबाकू से कई तरह के गंभीर रोग जन्म लेते हैं नुक्कड़ नाटक के दौरान पास ही खड़ी फैन में लगे पोस्टर के माध्यम से लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की जानकारी भी चर्चा की गई।
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -भीलवाड़ा जिले के रायला में ड्राइवर की हत्या कर लूटी गई वैन को आज अजमेर की ट्रैफिक पुलिस ने अजमेर से बरामद कर लिया है जानकारी के मुताबिक अजमेर के नंबर की है वह पुलिस को बस स्टैंड के निकट लावारिस हालत में खड़ी दिखाई दी कार के शीशे पर लग रही काली फिल्म को देखते हुए Traffic कर्मियों ने जब इस पर कार्यवाही की तो पता चला कि इस वेन का इस हालत में कोई दूरी नहीं है
May 31, 2017
अजमेर न्यूज़: सिटी रिपोर्ट -अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने गले में गमछे का फंदा डालकर पेड़ से लटकते हुए अपने शेष जीवन को अलविदा कह दिया जेल में हुई इस आत्महत्या को लेकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया भले ही इस जेल में फांसी की सजा किसी को नहीं हुई हो लेकिन हिसार के रहने वाले कैदी संजीव पुत्र मोहनलाल ने इसी जेल में खुद को फांसी के फंदे पर लटका डाला
May 31, 2017
May 31, 2017
May 30, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर, 30 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर प्रातः 8 बजे स्वास्थ्य संकूल भवन से रैली का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्राण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने बताया रैली स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर से शुरू होकर बजरंगगढ़ चैराहा, सूचना केन्द्र, आरएफपीटीसी, जिला परिषद, जिला कलेक्ट्रेट, सावित्राी चैराहा तथा जवाहर रंगमंच से होते हुए स्वास्थ्य संकुल भवन अजमेर के प्रांगण में पहुंचेगी। इस रैली में सभी नर्सिंग काॅलेज के प्रशिक्षणार्थियों/विद्यार्थियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों, गैर सरकारी संगठन के सदस्यों, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सदस्य भाग लेंगे। डॉ सोनी ने बताया की भारत में लगभग 8 से 10 लाख लोग प्रतिवर्ष तम्बाकू सेवन से पैदा होने वाले रोगों के कारण मरते है, जो कि क्षय रोग, एड्स और मलेरिया के कारण मरने वाले कुल लोगों से भी अधिक है। प्रतिदिन 2200 से अधिक भारतीय तम्बाकू सेवन के कारण मरते है। प्रतिमाह 66 हजार लोग तम्बाकू सेवन के कारण मरते है। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों मे से 40 तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग से उत्पन्न कैंसर के कारण मरते है। राजस्थान में लगभग 33 प्रतिशत लोग तम्बाकू उत्पादों का उपयोग करते है। लगभग 95 प्रतिशत मुंह के कैंसर तम्बाकू सेवन करने वाले लोगों में होते है। इन्ही आंकड़ों को मध्यनजर रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला तम्बाकू नियंत्राण प्रकोष्ठ के द्वारा 31 मई विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया जाना है। साथ ही हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। रैली प्रातः 8 बजे से शुरू होगी इसका शुभारम्भ जिला प्रमुख वंदना नोगिया के द्वारा किया जाएगा।
May 30, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर, 30 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बैंकिंग मामलों से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए वार्षिक साख योजना का विमोचन किया गया। किशोर कुमार ने कहा कि जिले के बैंकों के शाखाओं में संचालित समस्त खातों को 30 जून तक आधार के साथ लिंक किया जाना आवश्यक है। निर्धारित समय सीमा में समस्त खातों को खाताधारक के आधार नम्बर से जोड़ा जाए। नाॅन आॅपरेटिव खातों के खाताधारक से सम्पर्क कर उसे नियमित लेनदेन करने तथा आधार के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश अनुसार जिले में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। जिले में 4 से 9 जून तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन कर आमजन को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए। प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम के समस्त प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किया जाना चाहिए। प्रत्येक ब्रांच को आवंटित विभिन्न योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रत्येक महीने का टास्क निर्धारित करना चाहिए। प्रतिमाह की समीक्षा तथा साप्ताहिक माॅनिटरिंग से लक्ष्यों को प्राप्त करना आसान रहेगा। जिले में प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना का क्लेम प्राप्त करने वाले किसानों की सूचना जिला स्तर पर भिजवायी जानी चाहिए। ओरिएंटल बैंेक आॅफ काॅमर्स स्टेशन रोड के शाखा प्रबंधक प्रेम कुमार मौर्य ने बताया कि इस शाखा द्वारा मुद्रा योजना के अन्तर्गत जिले में सर्वाधिक कार्य किया गया है। जिले की समस्त शाखाओं में सबसे ज्यादा ऋण बहुत कम समय में जारी किए गए। शाखा को प्राप्त 115 व्यक्तियों के मुद्रा लोन आवेदनों को 90 दिन में स्वीकृत कर लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर सहायक कलक्टर मुख्यालय श्वेता यादव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी भगवती प्रसाद, अग्रणी बैंक अधिकारी आर के.जांगिड़, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष के.पी.सिंह, बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्राीय व्यवसाय विकास प्रबंधक गोपाल लाल बलाई एवं आरसेटी की निदेशक श्रीमतीसीमा खन्ना सहित समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
May 30, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर, 30 मई। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले के सभी पुलिस थाना अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा राजकार्य का निर्वहन करने के दौरान किसी भी तरह की अभद्रता या व्यवधान पर तुरन्त एफआईआर दर्ज करें। सभी थानाधिकारी ऐसी घटना होते ही जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस के उच्च अधिकारी एवं संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी तुरन्त जानकारी देंगे। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने बताया कि यह देखा गया है कि जिले के विभिन्न राजकीय विभागों द्वारा कभी-कभी अपने राजकार्यों के निवर्हन के दौरान असामाजिक व्यक्तियों द्वारा व्यवधान किया जाता है। उक्त स्थितियों के समाधान के लिए राजकीय विभागों व कार्मिकों को संरक्षण प्रदान करने के संबंध में आपराधिक विधि यथा भारतीय दण्ड संहिता, दण्ड प्रक्रिया संहिता, लोक सम्पत्ति को नुकसान का निवारण अधिनियम व अन्य अधिनियमों में सुसंगत प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय कार्मिक अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन भय मुक्त होकर कर सकें, इसके लिए जिले के राजकीय विभागों व कार्मिकों के विरूद्ध अपराधों यथा राजकार्य में बाधा, राजकीय सम्पत्ति को नुकसान, अवैध खनन, विद्युत चोरी, पानी की चोरी व अन्य आपराधिक कृत्यों के घटित होने पर संबंधित अभियुक्त के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया जाना अपेक्षित है। गोयल ने जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि राजकीय विभाग व कार्मिक के साथ राजकीय कार्यों व पदीय कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान कोई आपराधिक कृत्य या व्यवधान उत्पन्न होता है तो इस संबंध में विभाग, अधिकारी या कर्मचारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर संबंधित पुलिस थाना द्वारा तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ठोस कार्यवाही अमल में लायी जाए। इस प्रकार के समस्त प्रकरण संबंधित थानाधिकारी द्वारा तत्काल जिला मजिस्ट्रेट, उच्च पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट की जानकारी में भी लाए जाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved