May 29, 2017
अजमेर न्यूज़: बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से 36 महिलाओं ने ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट एवं उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण प्राप्त किया। आरसेटी की निदेशक सीमा खन्ना ने बताया अजमेर जिले की पंचायत समिति सरवाड़, रूपनगढ़ एवं ब्यावर की एक-एक, भिनाय की 5, स्थानीय शहरी क्षेत्रा की 28 चयनित महिलाओं को 30 दिवसीय आवासीय एवं गैर आवासीय ब्यूटीपार्लर मैनेजमेंट व उद्यमिता विकास प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
May 29, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा पत्राकार कॉलोनी, कोटडा में क्लब अध्य्ाक्ष लाय्ान आभा गांधी एवम लायन राजेन्द्र गांधी की ओर से 21 ट्री गॉर्ड सहित पौधे लगाए गए । क्लब सचिव इन्दु टाँक ने बताया कि पत्राकार कॉलोनी को हरा भरा बनाने को एवम पयार्वरण की सुरक्षा के लिए कॉलोनी में 57 फुट के अशोक, पीपल, नीम, गुलमोहर सहित अन्य छायादार पौधे लगाए गए।
May 29, 2017
May 29, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर। अजमेर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था पूर्ण रूप से नियंत्राण में है। शहर में विभाग द्वारा खराब हैण्डपम्प ठीक करना, लीकेज लाईनों के ठीक करने, अवैध कनेक्शनों का हटाने, अवैध बुस्टर जब्त करना इत्यादि कार्य नियमित रूप से अभियान के रूप में किए जा रहे है। पूर्ण प्लानिंग एवं माॅनिटरिंग के साथ पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित एवं नियंत्राण में
May 29, 2017
अजमेर न्यूज़: जिला कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के बाहर लंबे समय से न्याय की मांग को लेकर धरना दे रहे पिरधान सिंह राठौर की फरियाद अब आखिर उसके उस पत्र पर सुप्रीम कोर्ट ने सुन ली है जिसमें उसने शैक्षिक इच्छा मृत्यु की मांग करते हुए उसे न्याय दिलाने की बात कही थी प्रधान ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए पत्र की जानकारी देते हुए बताया कि वह न्याय की मांग को लेकर अनेकों बार सरकारों और देश के बड़े-बड़े वैधानिक पदों पर बैठे लोगों से मिल चुका है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved