Post Views 1201
May 29, 2017
अजमेर। सरवाड़ तहसील के सूरजपुरा गांव की रहने वाली ऐजन को 39 साल के बाद खातेदारी में अपने पति का सही नाम मिला। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत आखिरकार उसे राजस्व रिकाॅर्ड दुरूस्ती का तोहफा मिला। सूरजपुरा की रहने वाली ऐजन ने बताया कि उसके पति रामा पुत्रा रघुनाथ खारोल ने 5 जुलाई 1978 को भूरी बेवा लादू गुर्जर से 4 बीघा जमीन खरीदी थी। उसकी रजिस्ट्री के बाद 31 दिसम्बर 1978 को नामांतरण स्वीकार किया गया लेकिन गलती से नामांतरण में नाम रामा पुत्रा लादू कौम गुर्जर हो गया। जबकि इस नाम का गांव में कोई व्यक्ति ही नहीं है। रामा खारोल अपने जीवनकाल में नामांतरण सही नहीं करवा पाया। उसकी मृत्यु के बाद पत्नी ऐजन एवं पुत्राी शिमला ने न्याय आपके द्वार शिविर में गुहार लगायी। उपखण्ड अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा ने प्रकरण सुनकर ऐजन व शिमला को न्याय प्रदान किया। 39 साल के बाद नामांतरण रामा पुत्रा रघूनाथ खारोल के नाम दर्ज किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved