June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: जिला कलक्टर गौरव गोयल ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि उनके अधीन कार्यक्षेत्रा में कोई राजकीय भवन खाली या अधूरी अवस्था में नहीं रहें, उसे संबंधित विभाग को उपलब्ध करवाये जाने का प्रयास किया जायें ताकि राज्य सरकार को अनावश्यक रूप से किराये पर भवन नहीं लेना पड़ें।
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: शिक्षा राज्यमंत्राी वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा के परिणाम घोषित करते हुए कहा कि बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्तरोत्तर बेहतर हुआ है। तीन सत्रा पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम 57.66 प्रतिशत था जो कि शैक्षणिक सत्रा 2016-17 के लिए बढ़कर 78.96 प्रतिशत हो गया। इस प्रकार तीन वर्षों में विद्यार्थियों ने 21.30 प्रतिशत बेहतर परिणाम दिया है। देवनानी ने कहा कि राजस्थान का शिक्षा बोर्ड देश के सर्वोत्तम बोर्डों मे से एक है। बोर्ड द्वारा पारदर्शिता के साथ समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जाते है। यह अपने आप में एक उपलब्धि है। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या के बावजूद देश में सबसे कम समय में परिणाम घोषित करके बोर्ड ने अपनी कार्य क्षमता प्रमाणित की ,.............................
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा मंे अब तक केवल विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी ही भाग ले पाते थे। वर्तमान सत्रा से इसमें कला एवं वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल होकर लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही अब इस परीक्षा का नामकरण पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिभा खोज परीक्षा होगा। माध्यमिक परीक्षा में कुल 10 लाख 98 हजार 655 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 10 लाख 72 हजार 799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में 6 लाख 11 हजार 689 छात्रा एवं 4 लाख 61 हजार 110 छात्राएं थी। समस्त परीक्षार्थियों मे से 3 लाख 14 हजार 249 ने प्रथम श्रेणी, 3 लाख 97 हजार 952 ने द्वितीय श्रेणी, एक लाख 34 हजार 335 ने तृतीय श्रेणी, 527 उत्तीर्ण तथा 61 हजार 99 ने पूरक प्राप्त की। छात्राओं का परीक्षा परिणाम...................
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन सचिव हेमंत कुमार गेरा ने कहा कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य से कार्य करते हुए आने वाले वर्षाकाल में हर स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित कर लें, ताकि आपदा एवं बाढ़ की स्थिति में कोई कठिनाई न हों।शासन सचिव गुरूवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय सभागार में आपदा प्रबंधन संबंधी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग आपदा की स्थिति में पूरी तरह तैयार रहे। जो विशेष उपाय एवं कमियां रह जाएं उसका डाॅक्युमेन्टेशन कर लिया जाएं ताकि अगले वर्ष कोई कठिनाई नहीं आएं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 1600 लोगों को प्रदेश में आपदा प्रबंधन के द्वारा ग्राउण्ड आपरेशन के तहत बचाया गया है वहीं 13 हजार लोगों को राहत केम्पों में रखा जाकर राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष के मुकाबले जो परिवर्तन हो गए है, उनकी वजह से यदि कोई आपदा की स्थिति बनती है तो उसका भी ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के मोबाईल नम्बर का डाटा.................................
June 7, 2017
June 7, 2017
अजमेर न्यूज़: क्लॉक टॉवर थाना पुलिस ने मंगलवार रात को डिग्गी चौक क्षेत्र से कार्यवाही करते हुए 2 सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा पर्ची सहित दो लाख इकतीस हजार रुपए बरामद किए हैं IPS मोनिका सेन ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की डिग्गी चौक झूलेलाल मंदिर के पास 1 सटोरियों पर्ची काट रहा है
June 7, 2017
June 7, 2017
अजमेर न्यूज़: अजमेर, जस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी परीक्षा 2013 के 26 मई 2017 के अनुसरण में पूर्व घोषित परिणाम के अधिकरण में पुन: परिणाम जारी किया है। हाईकोर्ट के आदेश की अनुपालना में 3 मई को उत्तर कुंजी परिवर्तन के फलस्वरूप 16 मई को परिणाम घोषित किया गया था। जारी परिणाम के अंतर्गत अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थियों की वरियता सूची जारी कर दी गई है। मुख्य सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी 12 जून तक विस्तृत आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है। सूची में 3 हजार 497 अभ्यर्थी शामिल है।
June 7, 2017
अजमेर न्यूज़: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2017 की सैकण्डरी परीक्षा का परिणाम गुरूवार को सायं 4 बजे घोषित किया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी स्वयं बोर्ड मुख्यायल से परिणाम जारी करेंगे। बोर्ड सचिव मेघना चैधरी ने बताया कि दसवीं की परीक्षा के लिए कुल 10लाख 98हजार 921 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। जिनमें से 6लाख 30हजार 342 छात्र और 4लाख 68हजार 579 छात्राएं शामिल है। सायं 4 बजे शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और बोर्ड चैयरमेन प्रो. बी.एल. चैधरी परिणाम घोषित करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved