June 9, 2017
अजमेर न्यूज़: वर्षों के दौरान खेतों में काम करने वाले किसान वर्ग को सर्प दंश का भय है अब सताने लगा है ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जिसमें सांप के काटने से गंभीर घायल हुए किसान भागीरथ को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जानकारी के मुताबिक सलवार के निकटवर्ती ग्राम का रहने वाला भागीरथ दिनों की तरह आज भी अपने खेत पर गया और लघुशंका के लिए जैसे ही वह किसी पेड़ के पास पहुंचा कि अचानक काले रंग के एक बड़े सर्प ने डस लिया हालत खराब होने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया है जानकारी के मुताबिक फिलहाल भागीरथ की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
June 9, 2017
अजमेर न्यूज़: रामकेश मीणा हत्याकांड के मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए अनुसूचित जाति जनजाति न्यायालय के न्यायाधीश ब्रज माधुरी शर्मा ने मामले के अनुसंधान अधिकारी IPS मोनिका सेन को मामले में आरोपी मनीष जोगी उर्फ मोनू और बबलू सिंह को लाभ पहुंचाने की मंशा से इनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धारा नहीं जोड़ने पर कड़ी आपत्ति की है
June 9, 2017
अजमेर न्यूज़: राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सांवर लाल जाट आगामी 13 जून मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सांसद आदर्श ग्राम योजना, दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण योजना एवं महानरेेगा योजना अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा अन्य विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
June 9, 2017
अजमेर न्यूज़: शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी ने यह विचार शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के ‘‘जिन्दगी बड़ी अनमोल, मौके देती हजार’’ अभियान के तहत सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के समक्ष व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तनावमुक्त वातावरण में रहकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसे मनोभावों को नियंत्रित रखना होगा। अपने लक्ष्य के लिए नियमित प्रयासरत रहना होगा। उन्हांेने कहा कि बच्चों को दबाव में नहीं वरन् उनकी...........
June 9, 2017
अजमेर न्यूज़: शिक्षा तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्राी वासुदेव देवनानी ने कहा कि है कि गत वर्ष से मुख्यमंत्राी वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप चलाया गया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान काफी सफल रहा है तथा भूमि का जल स्तर काफी ऊंचा हुआ है। अब आम जन पानी का महत्व समझें तथा बूंद बूंद को बचाने का प्रयास करें।
June 8, 2017
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: निजी शिक्षण संस्थानों में संचालित एनसीसी की इकाइयों पर सरकारी अनुदान बंद होने से DAV कॉलेज में संचालित एनसीसी इकाई पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं सरकार से पुणे अनुदान लागू किए जाने की मांग करते हुए DAV कॉलेज एनसीसी के छात्रों ने आज मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने आए छात्रों ने बताया किवी दूर-दराज ग्रामीण इलाकों से आकर अजमेर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं NCC लेने का उनका मकसद कॉलेज शिक्षा के बाद
June 8, 2017
अजमेर न्यूज़: नौरतमल गुरावा बने अनुसुचित जाति/जनजाति अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री छीतरमल टेपण के निर्देशानुसार गुरावा जी को पुष्कर उपखण्ड के अध्यक्ष पद पर मनोनित किया ,यह जानकारी संगठन महामंत्री विजय नागौरा ने दी नियुक्ति के बाद नौरतमल जी का गोपाल तिलानिया, प्रकाश भाटी,सुरेदंर परसोया, हनुमान खोरवाल, धर्मेन्दर चांवला ,राजेश गुरावा ,बंटी नागौरा, सोनू नागौरा सहित कई युवाओ ने नौरतमल जी का स्वागत किया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved