Post Views 881
June 8, 2017
अजमेर नगर निगम की ओर से सम्राट पृथ्वीराज चैहान फ्लड़ लाईट फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का 10 जून को पटेल स्टेडियम में भव्य शुभारंभ होगा। इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।
सम्राट पृथ्वीराज चैहान फ्लड़ लाईट फुटबाॅल प्रतियोगिता के संयोजक पार्षद नीरज जैन ने बताया कि प्रदेश स्तरीय फुटबाॅल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की 16 टीमें भाग लेंगी। रात्रि में फ्लड लाईट की दुधिया रोशनी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। एक टीम नगर निगम अजमेर की होगी जिसका चयन गुरूवार को किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 350 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। 18 जून को प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला होगा। विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता को 31 हजार रूपए, सेमीफाईनल में पहुंचने वाली टीम को 11 हजार रूपए और खिलाड़ियों के लिए भी अन्य कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए भी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व लक्की ड्रा के जरिए इनाम जीतने की व्यवस्था भी की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved