Post Views 871
June 8, 2017
शिक्षा विभाग की ओर से शुरू किए गए आवासीय शिविरों का तीसरा चरण गुरूवार से शुरू हुआ। सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में लगाए गए शिविर में प्रधानाचार्यों को स्कूल का बेहतर नेतृत्व करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इस शिविर में 25 प्रधानाचार्य अनुपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग ने गुरूजनों को आवासीय शिविर में शिक्षा देने के आदेश जारी किए थे। इसके तहत तीसरा चरण गुरूवार को शुरू हुआ। अजमेर के सेन्ट्रल गल्र्स स्कूल में इसकी औपचारिक शुरूआत हुई। इसमें उपनिदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। शिक्षा अधिकारियों ने शिविर में उपस्थित प्रधानाचार्यों को स्कूल में बेहतर नेतृत्व करने के गुर सिखाए। शिविर दस दिनों तक चलेगा। पहले दिन शिविर में 25 प्रधानाचार्य अनुपस्थित रहे, जिन्हें शिविर में बुलाने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved