Post Views 741
June 9, 2017
अजमेर। व्यक्ति के जीवन में अनेक उतार चढ़ाव आते है ऐसे में जीवन के सत्य को स्वीकार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना होगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी वासुदेव देवनानी ने यह विचार शुक्रवार को राजस्थान पत्रिका के ‘‘जिन्दगी बड़ी अनमोल, मौके देती हजार’’ अभियान के तहत सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के समक्ष व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी तनावमुक्त वातावरण में रहकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। इसके लिए उसे मनोभावों को नियंत्रित रखना होगा। अपने लक्ष्य के लिए नियमित प्रयासरत रहना होगा। उन्हांेने कहा कि बच्चों को दबाव में नहीं वरन् उनकी मानसीक सोच को विकसित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए निपुणता, धैर्य, नम्रता तथा आत्मविश्वास, नयापन एवं आपसी सम्प्रेषण का भाव जरूरी है। इसी से उसे जीवन में नई सोच, नई दिशा मिलेगी, उसका जीवन संवरेगा तथा वह नई ऊंचाईयां छू सकेगा।
इस मौके पर जिला कलक्टर गौरव गोयल ने जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ता रहने के अनुभवों को बताया । उन्होंने कहा कि जीवन में अनेक ऐसे मोड़ आते है जब हमें नीरसता महसूस होती है लेकिन उसमें भी अच्छाई है, यह आने वाले कुछ समय बाद मालूम पड़ता है। उन्होंने कहा कि जीवन को जीवन की तहत जीना चाहिए। अनेक कठिन परिस्थितियों में भी जीवन सर्वोपरि है, उसे सोच कर ही अपने लक्ष्य की ओर ब़ढ़़ना होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जीवन में तनाव एवं अवसाद में रहने की बजाय सकारात्मक सोच के साथ अपनी तैयारी करें, परीक्षा हों या कोई भी लक्ष्य, कामयाबी जरूर मिलेगी।
सेमीनार में मानसीक रोग विभाग के डाॅ. के.के. शर्मा एवं चैहान खंगारोत कोचिंग सेन्टर के ज्वाला प्रताप सिंह खंगारोत ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए तनाव से मुक्ति एवं सफलता पाने के संबंध में विचार से जानकारी दी।
अभियान के तहत तनाव मुक्त जीवन जीने का संदेश देती डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म ‘‘टेरर और प्रेशर’’ तथा ‘‘टेरर और प्रेशर - पार्ट दो’’ लघु फिल्में भी राजस्थान पत्रिका द्वारा तैयार की गयी है। जिसका निर्देशन संपादकीय प्रभारी उपेन्द्र शर्मा ने किया।
सेमीनार में प्रतिभागियों ने भी अपने अपने अनुभव सुनायें। अंत में आभार उपेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया जबकि सेमीनार का संचालन दिलीप शर्मा ने किया। सेमीनार में अनेक छात्रा छात्रा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved