June 5, 2017
अजमेर न्यूज़: रिपोर्ट- बी के कोल नगर मैं अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दह्शत फेला रहा कृष्ण विहार कॉलोनी बी के कॉल नगर निवासी प्रमोद शरण गुप्ता के निवास पर दीपावली के अवसर पर छोड़े जाने वाले सुतली बम को चलाकर गुप्ता व उनके परिवार को परेशान किया गया धमाका इतना तेज था कि आज पड़ोस के लोग भी बाहर आ गए सभी लोग दहशत मैं है सभी का कहना है कॉलोनी मैं इस तरह की यह पहली वारदात है
June 4, 2017
अजमेर न्यूज़: सिख धर्म के धर्मगुरु गुरु अर्जुन देव जी का महान शहीदी गुरु पर्व आज जो संस्कृत रामलीला मैदान पर मनाया गया इस मौके पर सिख पंथ के पांचवे गुरु साहिब श्री अर्जुन देव जी का शहीदी गुरुपर्व हर साल की भांति इस साल भी बहुत श्रद्धा के साथ संगत के सहयोग से मनाया गया जिसमें पंथ के रागी जत्थे प्रचारक अपने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करते रहे इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोगों ने शिरकत की इस मौके पर विज्ञानिक गुरदीप सिंह गंज वाले ज्ञानी महेंद्र सिंह ज्ञानी श्याम सिंह भाई गुरबख्श सिंह भाई गुरप्रीत सिंह और भाई चरणजीत सिंह ने संगत को निहाल किया इस मौके पर प्रातः 10:00 बजे सहज पाठ समाप्ति का आयोजन किया गया उसके पश्चात 11:00 से 2:00 बजे तक कीर्तन चला और 11:00 बजे से समाप्ति तक छापली रही।
June 4, 2017
अजमेर न्यूज़: सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में आज अजमेर में संघ के पदाधिकारियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई इस बैठक में सरकार की श्रम विरोधी नीतियों को जमकर कोसा गया जिनके चलते मजदूरों के साथ शोषण किया जा रहा है सरकारी उद्योगों में निजीकरण की रेल और श्रम कानून में सरकार की सहूलियत के हिसाब से किए गए संशोधन के खिलाफ संघ ने तीन चरण में बड़ा आंदोलन चलाने का ऐलान किया है इस बैठक में आंदोलन को लेकर अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए बैठक में मौजूद संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रम विरोधी नीतियों पर सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया इस बैठक में लिए गए
June 4, 2017
अजमेर न्यूज़: अज्ञात परिस्थितियों के चलते आज आना सागर में एक युवक ने छलांग लगा कर अपनी जान दे दी युवक को छलांग लगाता दे राम प्रसाद घाट के निकट बैठे लोगों ने चिल्लाकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह युवक गहरे पानी में डूबता ही चला गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लगभग 1 घंटे बाद शव को बाहर निकाला और पहचान का ...........
June 4, 2017
अजमेर न्यूज़: जहां जिले में साढे तीन लाख पंजीकृत परिवार सरकारी राशन के लिय है, लेकिन विगत साल भर से इसमें से राशन लेने वाले परिवारों का आंकडा ढाई लाख से ऊपर नह° पहुंच पा रहा है। वह° हजारों राशनकार्डधारी राशन लेने व पंजीयन कराने के लि धक्के खा रहे है। इससे न तो लोगों की जनप्रतिनिधि कोई मदद कर रहे है और विभाग भी नियमों में नही होने का हवाला देते हुय........
June 4, 2017
अजमेर न्यूज़: शहर के ब्यावर से अजमेर जाने वाले नेशनल हाइवे के खरवा गांव के समीप पर रविवार की शुरूआती अलसुबह को गलत दिशा में तेज गति से आ रहे 1 डंपर ने सही दिशा में जा रही कार के जबरदस्त टक्कर मारकर कार सहित कार चालक और कर सवार युवक का कचूमर निकाल दिया। इस भीषण हादसे में डम्पर कार को बहुत दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद डम्पर चालक फरार हो गया।..............
June 3, 2017
अजमेर न्यूज़: खेत में काम करने के दौरान कीटनाशक दवा के प्रभाव में आए जेठाना ग्राम के किसान गुमान सिंह ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जानकारी के मुताबिक थाना मांगलियावास अंतर्गत ग्राम जेठाना का रहने वाला गुमान सिंह अन्य दिनों की तरह अपने खेत में कीटनाशक छिड़कने का कार्य कर रहा था तेज गर्मी के चलते अचानक दवा का प्रभाव उसके मुंह पर पड़ा और वही अचेत होकर पड़ गया सूचना मिलते ही खेत पर पहुंचे परिजनों ने अजीत वह.................
June 3, 2017
अजमेर न्यूज़: विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस के अग्रिम संगठनों में चुनाव प्रक्रिया अब शुरू हो गई है इसी क्रम में आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारों से नामांकन भरवाए गए शहर कांग्रेस कार्यालय पर शुरू हुई इस नामांकन प्रक्रिया में कई दावेदारों ने जिला अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है दावेदारी के लिए आज अजमेर में प्रभारी कौशल सिंह ने दावेदारों से उनके नामांकन पत्र प्राप्त किए......
June 3, 2017
June 3, 2017
अजमेर न्यूज़: सिंधुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित होने वाले 1305 वां बलिदान दिवस पर आहूत कार्यक्रमों को लेकर आज स्वामी कॉन्पलेक्स में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभावी योजना बनाई गई समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी महेंद्र तीर्थानि की अगुवाई में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई इस बैठक में सिंधुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे जानकारी के मुताबिक आगामी 16 जून शुक्रवार को राष्ट्रीय महाराजा दाहरसेन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved