Post Views 951
June 3, 2017
अजमेर, 03जून (कांस)। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अजमेर सरस डेय्री ने टोंड दूध की दूरों मे सोमवार 5 जून 2017 को सुबह से दो रुपये प्रति लीटर की बढोतरी की गई है। शेष दूध की किस्मों में कोई परिवर्तन नह किया गया है ताकि उपभोत्तओं की सीमित मात्रा में ही दूध क्रय् पर अतिरित्त बोझ् आय। टोंड 500 मि ली की बढोतरी दर 20 रुपय रहेगी एवं एक लीटर की दर 40रुपय होगी। अजमेर सरस डेय्री अध्य्क्ष रामचन्द्र चौधरी के मुताबिक गर्मी के मौसम में दूध उत्पादन में कमी एवं उपभोत्ताओं की बढी मांग की पूर्ति के लिये अजमेर डेय्री द्वारा दुग्ध उत्पादकों की दूध खरीद दरों में वृकर अजमेर डेय्री को अधिक से अधिक ताजा एवं गुणवता का दूध देने के लिये प्रोत्साहित किया गया ताकि दुग्ध उपभोत्तओं को ताजा, उच्च गुणवत्ता पूर्ण एवं दूध पाउडर रहित दूध का विपणन सुनिश्चित किया जा सके। दूध से होने वाले नुकसान को सीमित रखने के लियो डेयरी के दूध विपणन क्षेत्रा में टोंड दूध की दूरो में 5जून 17 को सुबह से प्रति लीटर पर दो रुपय् की बढोतरी की है। यही दर सोमवार सुबह से ही लागू हो जायगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved