Post Views 1211
June 3, 2017
अजमेर (सिटी रिपोर्ट ) - विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी कांग्रेस के अग्रिम संगठनों में चुनाव प्रक्रिया अब शुरू हो गई है इसी क्रम में आज एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारों से नामांकन भरवाए गए शहर कांग्रेस कार्यालय पर शुरू हुई इस नामांकन प्रक्रिया में कई दावेदारों ने जिला अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है दावेदारी के लिए आज अजमेर में प्रभारी कौशल सिंह ने दावेदारों से उनके नामांकन पत्र प्राप्त किए और उनके दावों को चेक किया इस मौके पर बड़ी संख्या में एनएसयूआई के छात्र मौजूद रहे शक्ति प्रदर्शन के बीच दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है जानकारी के मुताबिक एनएसयूआई ने प्रदेशभर में लगभग 432000 सदस्यों का एक बड़ा नेटवर्क खड़ा किया है इसमें से लगभग 35000 सक्रिय सदस्य एनएसयूआई के कार्यरत है जानकारी के मुताबिक इन चुनावों में दावेदारी के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है एक्टिव मेंबर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं नामांकन प्रक्रिया के लिए अजमेर आए प्रभारी कौशल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved