Post Views 811
June 4, 2017
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। शहर के ब्यावर से अजमेर जाने वाले नेशनल हाइवे के खरवा गांव के समीप पर रविवार की शुरूआती अलसुबह को गलत दिशा में तेज गति से आ रहे 1 डंपर ने सही दिशा में जा रही कार के जबरदस्त टक्कर मारकर कार सहित कार चालक और कर सवार युवक का कचूमर निकाल दिया। इस भीषण हादसे में डम्पर कार को बहुत दूर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद डम्पर चालक फरार हो गया। जिससे कार सवार अजमेर निवासी व् horizon hind news के सम्पादक के छोटे भाई संदीप सोनी व् कार चालक की मौके पर ही दर्दर्नाक मौत हो गई। इस भीषण हादसे की सुचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक सीएस सोढा, सदर थाना इंस्पेक्टर इंदरसिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बड़ी मस्शक्कत कर कार के गेट को काटकर क्षत विक्षत अवस्था में दोनों युवको के शव बाहर निकल कर एम्बुलेंस द्वारा दोनों शवों को राजकीय अमृतकौर अस्पताल मोर्चरी पहुंचाया। इस हादसे के कारण हाइवे का एक तरफ़ा मार्ग का करीब 2 घंटे तक आवागमन अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने डम्पर और क्षतिग्रस्त कार और डम्पर को साइड में कर आवागमन सुचारु किया। जहा पर रविवार दिन में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर दोनों शवों को परिजनों को सुपर्द किया। सदर थाना पुलिस ने इस हादसे को गंभीरता से लेकर डम्पर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर डम्पर चालक की तलाश व् भीषण हादसे की वजह की जाँच गहराई से शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved