Post Views 831
June 3, 2017
अजमेर, 03 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत शनिवार को जिले में 9 हजार 324 प्रकरण निस्तारित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 553, विभाजन के 3, खातेदारी घोषणा के 229, स्थायी निषेधाज्ञा का एक, इजराय के 37, पत्थर गढ़ी के 8 एवं अन्य 11 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के एक हजार 426, खाता दुरूस्ती के एक हजार 138, खाता विभाजन के 80, सीमाज्ञान के 51, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक, धारा 251 के 17, राजस्व नकले 2 हजार 467 एवं अन्य 3 हजार 271 प्रकरण निस्तारित किए गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved