Post Views 761
May 29, 2017
अजमेर/जयपुर। मान-सम्मान बचाओ संघर्ष समिति, जयपुर द्वारा अपनी मांगों को लेकर मंगलवार, 30 मई को प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक शहीद स्मारक जयपुर पर सभा करने और रैली के रूप म सिविल लाईन फाटक पर पहँचकर राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिये जाने की अनुमति निरस्त कर दी गई है।पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर ने बताया कि मान-सम्मान बचाओ संघर्ष समिति, जयपुर के अध्यक्ष रामनारायण चैधरी ने इस आयोजन के लिए केवल 500 किसान नौजवान कार्यकर्ताओं के भाग लेने तथा यातायात व्यवस्था को ध्यान रखे जाने के संबंध म आश्वस्त किया था। इस पर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कार्यालय द्वारा उन्ह शहीद स्मारक पर सभा कर रैली के रूप म गर्वमेन्ट प्रेस चैराहा, चैम हाउस चैराहा, भाजपा कार्यालय के सामने से राजमहल टी प्वाईट होते हुए सिविल लाईन फाटक के पास अग्रवाल आई केयर अस्पताल तक पहुँचकर ज्ञापन दिये जाने की अनुमति दी गई थी।संघर्ष समिति के प्रार्थना पत्रा की जाँच के दौरान इस सम्बन्ध म अन्य स्त्रोतों से प्राप्त जानकारी तथा 28 मई को रामनारायण चैधरी से हुई वार्ता के समय सभा एवं रैली म लगभग 3500-4000 व्यक्तियों के भाग लेने की पुष्टि हुई, जिसम 600-700 चैपहिया वाहनों से भी रैली म भाग लेने वाले व्यक्तियों के आने की जानकारी दी गई। इससे यह स्पष्ट हुआ कि पूर्व म 26 मई को जारी की गई अनुमति अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत गलत तथ्यों के आधार पर दी गई थी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) जयपुर ने बताया कि यह स्थान 3500-4000 व्यक्तियों की सभा व रैली के लिए उपयुक्त नह° है। आसपास म इतनी संख्या म वाहनों की पार्किंग भी सम्भव नह° है। अतः जन सामान्य को होने वाली भारी असुविधा एवं यातायात म उत्पन्न होने वाली बाधा को दृष्टिगत रखते हुए इस कार्यालय द्वारा जारी अनुमति तुरन्त प्रभाव से निरस्त की गई है। शहीद स्मारक पर दण्ड प्रक्रिया की धारा 144 प्रभावी है। अतः इस स्थान पर किसी भी प्रकार का विधि विरूद्ध जमाव अपेक्षित नह° है।रैली के आयोजक रामनारायण चैधरी को रैली मंे भाग लेने वाले व्यक्तियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए किसी अन्य उपयुक्त स्थान के लिए अनुमति लेने के लिए सक्षम अधिकारी के समक्ष पृथक से आवेदन किये जाने हेतु सूचित कर दिया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved